IND vs SA Test Series: भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार (27 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया। पिंडली में तनाव से उबरने के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हुई। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता में 14 नवंबर से और दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में 22 नवंबर से खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनाने के बाद बावुमा को सितंबर में इंग्लैंड में चोट लग गई थी। इसके बाद से वह नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए, जो 1-1 से ड्रॉ रही। वह इस हफ्ते पाकिस्तान में शुरू होने वाले किसी भी व्हाइट-बॉल मैच में नहीं खेलेंगे। वह भारत दौरे पर बेंगलुरु में इंडिया ए के खिलाफ फर्स्ट-क्लास मैच में साउथ अफ्रीका ए के लिए खेलते दिखेंगे।

बल्लेबाजी में बावुमा की वापसी एकमात्र बदलाव

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी में बावुमा की वापसी एकमात्र बदलाव। मिडिल ऑर्डर बैटर डेविड बेडिंगम को टीम से बाहर कर दिया गया है। वह पाकिस्तान दौरे पर दोनों मैचों में नहीं खेले थे। बेडिंगम ने साउथ अफ्रीका के लिए 15 टेस्ट खेले हैं और एक शतक और चार फिफ्टी जड़े हैं, लेकिन बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 82 रन बनाने से पहले वह 12 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए। टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस और ज़ुबैर हमजा को बेडिंगम पर तरजीह दी गई है।

लुंगी एनगिडी की वापसी

साउथ अफ्रीका ने तीन स्पेशलिस्ट स्पिनरों को चुना है। केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी ने पाकिस्तान में अच्छा प्रदर्शन किया था। ऑफ स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन का चयन नहीं हुआ है। वह महाराज के ग्रोइन स्ट्रेन से ठीक होने पर पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में खेले थे। कगिसो रबाडा, कॉर्बिन बॉश और मार्को यानसेन पेस अटैक में बरकरार हैं। इसके अलावा लुंगी एनगिडी की वापसी हुई है।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, डेवाल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, टोनी डी जोरजी, कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कागिसो रबाडा, साइमन हार्मर।