India vs South Africa test series: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और इसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की नजर पहली बार साउथ अफ्रीका की धऱती पर टेस्ट सीरीज जीतने पर लगी होगी और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस स्थिति में नजर भी आ रही है।

रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका साल 2018 में आए थे और इस दौरे पर टेस्ट सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था साथ ही वह टीम के कप्तान भी नहीं थे। इस बार टेस्ट की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं और अगर उन्होंने इस दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान एक भी शतक लगा दिया तो वह विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की इस खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

सचिन और कोहली की एलीट लिस्ट में शामिल होने से एक शतक दूर रोहित शर्मा

साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है। अगर इस दौरे पर रोहित शर्मा इस टीम के खिलाफ शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह यहां पर भारतीय कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में बतौर भारतीय कप्तान अब तक जिन खिलाड़ियों ने शतक लगाया है उसमें सिर्फ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली शामिल हैं। साउथ अफ्रीका में सचिन और विराट ने बतौर कप्तान टेस्ट में एक-एक शतक लगाया था और सचिन ने 169 और 153 रन की पारी खेली थी।

दक्षिण अफ्रीका में कप्तान के रूप में टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान

169 रन – सचिन तेंदुलकर
153 रन -विराट कोहली

रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन

रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 9 मैच खेले हैं। इन मैचों की 16 टेस्ट पारियों में रोहित शर्मा ने प्रोटियाज के खिलाफ 42.37 की औसत के साथ 678 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 3 शतक निकले हैं और उनका इस टीम के खिलाफ बेस्ट स्कोर 212 रन रहा है। इस टीम के खिलाफ रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में दो बार शून्य पर भी आउट हुए हैं।