KS Bharat vs KL Rahul, Ind vs SA 1st test series: भारतीय क्रिकेट टीम के पास टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल कोई ऐसा विकेटकीपर नहीं है जो टीम के लिए ऋषभ पंत जैसी भूमिका निभा सके। पिछले साल दिसंबर में ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद इशान किशन और केएस भरत को आजमाया गया, लेकिन वह ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। इस परिस्थिति में ऐसा लग रहा है कि केएल राहुल ही अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में भी विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं।

केएल राहुल ने सीमित प्रारूप में अपनी विकेटकीपिंग से प्रभावित किया है और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने अपनी इस भूमिका के साथ पूरी तरह से न्याय करते हुए नजर आए थे। विकेट के पीछे से चाहे वह डीआरएस के फैसले की बात हो या फिर गेंदबाजों के मदद करने की बात हो उन्होंने हर तरह से टीम की मदद की। अब उनकी इस काबिलियत की वजह से उन्हें टेस्ट में भी यह जिम्मेदारी दी जा सकती है और ऐसा होता है तो वह टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं।

केएल राहुल या फिर केएस भरत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा और इसके लिए टीम इंडिया की तैयारियां जोरों पर है। अब इस मैच में भारत के लिए केएस भरत या फिर केएल राहुल में से कौन विकेटकीपिंग करेगा यह लगभग प्रैक्टिस सेशन को देखकर पता चल गया है। रविवार को अभ्यास सत्र के दौरान केएल राहुल विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए नजर आए जबकि इशान किशन के रिप्लेसमेंट के रूप में टेस्ट टीम में शामिल किए गए केएस भरत स्लिप पर फील्डिंग करते हुए दिखे। केएस भरत को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका मिला था, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।

केएल राहुल पहले ही वनडे और वनडे वर्ल्ड कप में अपनी कीपिंग और डीआरएस कौशल से प्रभावित कर चुके हैं। हालांकि उनकी फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है क्योंकि उन्हें एक दिन में 90 ओवर तक कीपिंग करनी होगी और टीम इंडिया उन्हें लेकर जुआ ही खेल रही है। वैसे केएल राहुल के पक्ष में यह काम करता है क्योंकि खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था और अब उन्हें एक मौका मिल गया है। अब देखना होगा कि क्या वह टेस्ट में भी वनडे की तरह अपनी कीपिंग से प्रभावित कर पाते हैं या नहीं।