भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैच की सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 14 जून 2022 को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के पास जहां भारत के खिलाफ लगातार तीसरी जीत जीतने का मौका हैं, वहीं उसके कप्तान टेम्बा बावुमा के पास भी रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। इसके अलावा उनके विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन भी निजी उपलब्धियों में और इजाफा कर सकते हैं।
टेम्बा बावुमा बतौर कप्तान शुरुआती 15 टी20 इंटरनेशल सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के मामले में रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अपने शुरुआती टी20 इंटरनेशनल में से 12 मैच जीते थे। टेम्बा बावुमा भी इतने ही मैच जीत चुके हैं। रोहित ने हालांकि, बतौर कप्तान अपना 16वां टी20 इंटरनेशनल मैच गंवा दिया था।
ऐसे में यदि टेम्बा बावुमा भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में सफल रहते हैं तो वह रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे। वह अपने शुरुआती 16 टी20 इंटरनेशनल में 13 मैच जीतने वाले पहले कैप्टन बन जाएंगे। टेम्बा बावुमा और रोहित शर्मा के अलावा बतौर कप्तान अपने शुरुआत 15 टी20 इंटरनेशनल में 12-12 मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क, अफगानिस्तान के असगर अफगान और पाकिस्तान के सरफराज अहमद भी बना चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम दिसंबर 2021 से अब तक टीम इंडिया के खिलाफ अब तक 2 सीरीज (एक टेस्ट और एक वनडे) जीत चुकी है।
भारत के खिलाफ सीरीज में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने अब तक एक मैच में 81 रन बनाए हैं। दूसरे वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और 81 रन बनाए, यानी टीम के कुल स्कोर में 55.5% रनों का योगदान क्लासेन ने दिया।
वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ 4 नंबर के बाद बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी की ओर से टीम के कुल रनों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में श्रीलंका के दासुन शनाका पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 2022 में चौथे नंबर के बाद बल्लेबाजी के लिए उतर कर 74 रन की पारी खेली थी, जो टीम के कुल स्कोर का 60.7% था।
