भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। सेंचुरियन टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद विराट ब्रिगेड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी 2022 से जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम अभी तक अजेय है।

आपको बता दें कि वांडरर्स में भारत ने पिछले 29 साल में 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया को कभी भी हार नहीं मिली है। साथ ही 15 साल पहले 2006 में इसी मैदान पर भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में इतिहास रचा था। ये वही मौका था जब दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत को पहली टेस्ट जीत मिली थी।

विराट कोहली का वांडरर्स में शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली 2019 से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में पिंक बॉल टेस्ट में लगाया था। उसके बाद से 2022 शुरू हो चुका है और विराट कोहली के शतक का अभी भी इंतजार है। भारत 3 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में खेलेगा।

विराट कोहली का रिकॉर्ड इस मैदान पर अच्छा है। उन्होंने पिछली चारी पारियों में इस मैदान पर 310 रन बनाए हैं। 2018 में उन्होंने आखिरी बार इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने तब 54 और 41 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले 2013 में उन्होंने 119 और 96 रन बनाए थे। ऐसे में उम्मीद है विराट अपने 71वें शतक का सूखा खत्म कर सकते हैं।

15 साल पहले यहीं रचा था इतिहास

2006 में जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेले गए उस मुकाबले में टीम इंडिया ने 123 रनों से जीत दर्ज की। इससे पहले 1992 और 1997 में टीम इंडिया ने इस मैदान पर टेस्ट मैच ड्रॉ करवाया था। 2006 के बाद 2013 में भी भारतीय टीम ने यहां टेस्ट मैच ड्रॉ करवाया था। आखिरी बार इस मैदान पर 2018 में भारत ने टेस्ट मैच खेला था और 63 रनों से जीत दर्ज की थी।

29 साल से इस मैदान पर टीम इंडिया अजेय

गौरतलब है कि 1992 से अब तक 29 साल में टीम इंडिया 8वीं बार दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई है। यहां भारत ने अभी तक कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें से 10 में उसे हार मिली है और 7 ड्रॉ हुए हैं। भारत ने यहां 4 टेस्ट मैच जीते भी हैं और उन 4 में से दो मैच भारत ने जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में ही अपने नाम किए हैं।

इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अभी तक शानदार है। टीम ने यहां 29 साल में 5 मुकाबले खेले जिसमें से 2 में जीत मिली और 3 ड्रॉ हुए। इसे देखते हुए मजबूत टीम इंडिया के सामने युवा दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी सीरीज में 1-1 की बराबरी करना। भारत ने सेंचुरियन में मेजबानों को 113 रनों से मात दी थी।

भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका का ये दौरा 23 जनवरी तक जारी रहेगा। इस दौरे पर टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों के अलावा तीन वनडे मैच भी खेलेगी। सीरीज का तीसरा टेस्ट 11 से 15 जनवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा। इसके बाद 19,21 और 23 जनवरी को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। भारत इससे पहले कभी यहां टेस्ट सीरीज नहीं जीता है। ऐसे में इस बार निश्चित ही विराट कोहली की ये टीम इतिहास रच सकती है जिसका पहला कदम पड़ चुका है।