India vs South Africa ODI series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को पहले वनडे मैच में 8 विकेट से जीत मिली और इस मैच में भारतीय टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर ने 52 रन की शानदार पारी खेली। अब श्रेयस अय्यर दूसरे और तीसरे वनडे मैच में नहीं खेलेंगे ऐसे में भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक जगह खाली हो जाएगी। इस खाली जगह को भरने के लिए दो दावेदार इन दोनों में से किसी एक को दूसरे वनडे मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज के बाकी बचे मैचों से इसलिए बाहर हो रहे हैं जिससे कि वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हो सकें और तैयारी कर सकें। श्रेयस अय्यर पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलेंगे और उन पर अच्छे प्रदर्शन का दवाब होगा।

रिंकू सिंह या रजत पाटीदार में से किसी एक को मिल सकता है मौका

श्रेयस अय्यर के जाने के बाद टीम इंडिया में एक जगह खाली हो जाएगी और इसे भरने के लिए दो दावेदार हैं। इन दो दावेदारों में रिंकू सिंह और रजत पाटीदार शामिल हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि किसे अगले मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी और अगर अगले मैच में रजत पाटीदार को मौका मिलता है तो फिर तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा खेलते हुए नजर आ सकते हैं जबकि रजत पाटीदार चौथे नंबर पर उतर सकते हैं तो वहीं केएल राहुल पांचवें और संजू सैमसन छठे नंबर पर होंगे।

इसके अलावा जो दूसरा समीकरण है कि अगर दूसरे वनडे में रिंकू सिंह को खेलने का मौका मिलता है तो फिर तीसरे नंबर पर तो तिलक वर्मा ही होंगे, लेकिन चौथे नंबर पर फिर रिंकू सिंह को भेजा जा सकता है जबकि केएल राहुल पांचवें और फिर संजू सैमसन छठे स्थान पर होंगे। पहले मैच की तरह से दूसरे वनडे मैच में भी पारी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड़ के साथ साई सुदर्शन कर सकते हैं। साई सुदर्शन ने पहले वनडे में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर इस सीरीज के लिए फिलहाल तो अपनी जगह बतौर ओपनर पक्की कर ली है।

दूसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह/रजत पाटीदार, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।