भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 4 रन की पारी खेली और अब उन्हें अगला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेलना है। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में इस माइंडसेट के साथ खेल रहे हैं कि टीम को अच्छी शुरुआत मिले और बाद के बल्लेबाजों के लिए बाकी का काम आसान हो जाए।

अब तक उनके खेलने का जो तरीका रहा है वह है पूरी तरह से गेंदबाजों पर हावी होकर खेलना और टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना। रोहित शर्मा इस वक्त वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका में वनडे में प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है, लेकिन वर्ल्ड कप में इस टीम के खिलाफ उनसे अच्छी पारी की उम्मीद जरूर रहेगी। रोहित जिस लय में हैं वह एक बड़ी पारी खेल सकते हैं, लेकिन प्रोटियाज गेंदबाज भी उनकी पूरी परीक्षा लेते हुए नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 मैच खेले हैं और इन मैचों की 24 पारियों में उन्होंने 3 शतक लगाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 150 रन रहा है और उन्होंने 33.30 की औसत से 766 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने दो अर्धशतक भी जमाए हैं।

वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा बल्लेबाजी में निरंतर रहे हैं और उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 57.42 की औसत के साथ कुल 402 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर उनका 131 रन रहा है जो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेली थी। इन मैचों में उन्होंने 44 चौके और 20 छक्के लगाए हैं जबकि एक बार शून्य पर भी आउट हुए हैं। 7 मैचों में रोहित शर्मा ने 0, 131, 86, 48, 46, 87, 4 रन बनाए हैं।