India vs South Africa 3rd ODI: उम्र सिर्फ एक नंबर है और इस बात को भारतीय ओपनर रोहित शर्मा लगातार साबित कर रहे हैं। भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिटमैन की बल्लेबाजी कमाल रही तो इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भी वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने अपने बल्ले की धार दिखाई थी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करते हुए जोस बटलर और क्रिस गेल जैसे धुरंधरों के इस रिकॉर्ड को तोड़ा। इस सीरीज में ये रोहित का दूसरा अर्धशतक था। रोहित ने इस मैच मेंं 73 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली और 3 छक्के व 4 चौके भी जड़े।

जोस बटलर से आगे निकले रोहित शर्मा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में रोहित अब डेविड वार्नर के साथ पहले स्थान पर आ गए और जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया। रोहित के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 64 छक्के हो चुके हैं जबकि बटलर ने 63 छक्के लगाए थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के

64 – डेविड वार्नर
64 – रोहित शर्मा
63 – जोस बटलर
61 – क्रिस गेल
52 – मिशेल मार्श
50 – बेन स्टोक्स

क्रिस गेल से आगे निकल गए रोहित

रोहित ने वनडे प्रारूप में बतौर ओपनर 79वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और क्रिस गेल से आगे निकल गए जिन्होंने 78 बार ये कमाल किया था। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 120 बार ये कमाल किया था। रोहित अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

वनडे में ओपनर के तौर पर सर्वाधिक 50+ स्कोर

120 – सचिन तेंदुलकर (340 पारियां)
94 – सनथ जयसूर्या (383)
79 – रोहित शर्मा (190)
78 – क्रिस गेल (274)
77 – सौरव गांगुली (236)

भारत ने रोहित ने वनडे में पूरे किए 5000 रन

रोहित शर्मा भारत में वनडे प्रारूप में 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद बने। सचिन ने वनडे में भारत में 6976 रन बनाए थे जबकि विराट कोहली वनडे में भारत में 6562 रन बना चुके हैं जबकि खबर लिखे जाने तक रोहित ने भारत में वनडे प्रारूप में 5013 रन बनाए हैं।

भारत में वनडे में 5000 से ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

सचिन तेंदुलकर- 6976 रन
विराट कोहली- 6562 रन
रोहित शर्मा- 5013 रन

रोहित ने कर ली गांगुली की बराबरी

रोहित शर्मा ने वनडे प्रारूप में 94वीं बार 50 प्लस की पारी खेलने का कमाल किया और उन्होंने सौरव गांगुली की बराबरी कर ली। गांगुली ने भी वनडे में 94 बार 50 प्लस की पारी खेलने का कमाल किया था जबकि सचिन तेंदुलकर 145 बार ऐसा करके पहले स्थान पर हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

145 – सचिन तेंदुलकर
128 – विराट कोहली
118 – कुमार संगकारा
112 – रिकी पोंटिंग
103 – जैक कैलिस
96 – सनत जयसूर्या
96 – महेला जयवर्धने
95 – राहल द्रविड़
94 – सौरव गांगुली
94 – रोहित शर्मा