IND vs SA: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह की शुरुआत के बारे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सोचा था, वैसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करते ही साउथ अफ्रीका की धरती पर बुरी तरह से फेल हो गए। इस टेस्ट की पहली पारी में वह 5 रन बनाने में कामयाब भी रहे, लेकिन दूसरी पारी में तो खाता भी नहीं खोल पाए और जीरो के स्कोर पर रबाडा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब रोहित शर्मा डक पर आउट हुए।

रोहित शर्मा ने कर ली वीरेंद्र सहवाग की बराबरी

भारत की तरफ से टॉप 7 में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने के मामले में रोहित शर्मा अब वीरेंद्र सहवाग की बराबरी पर आ गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 31वां मौका था जब रोहित शर्मा जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटे। सहवाग भी इंटरनेशनल क्रिकेट की अपनी 430 पारियों में 31 बार डक पर आउट हुए थे। अब रोहित शर्मा सहवाग के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली हैं तो 34-34 बार शून्य पर आउट हो चुके है।

भारत के लिए सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज (शीर्ष 7 पर बल्लेबाजी करते हुए)

34 – विराट कोहली (575 पारियां)
34 – सचिन तेंदुलकर (782)
31 – वीरेंद्र सहवाग (430)
31 – रोहित शर्मा (483)
29 – सौरव गांगुली (484)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो रोहित शर्मा ने अब तक खेली 26 मैचों की 43 पारियों में 2097 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं और एक बार शून्य पर आउट हुए। उनका बेस्ट स्कोर अब तक इस चैंपियनशिप में 212 रन रहा है और उन्होंने यह रन 51.14 की औसत के साथ बनाए हैं।