IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय ओपनर रोहित शर्मा रायपुर में अच्छी लय में नजर आ रहे थे और खुलकर बैटिंग करना शुरू ही किया था कि नांद्रे बर्गर की एक गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई विकेट के पीछे चली गई और वो कैच आउट हो गए। रोहित ने रायपुर में छोटी पारी जरूर खेली, लेकिन उन्होंने राहुल द्रविड़ के इस बड़े रिकॉर्ड को जरूर तोड़ दिया।

रोहित शर्मा ने लगाया हैट्रिक चौका

रोहित शर्मा ने रायपुर में छोटी पारी जरूर खेली, लेकिन इस दौरान जो उन्होंने हैट्रिक चौका लगाया वो कमाल का था। रांची में अर्धशतकीय पारी खेलकर आए रोहित लय में आ गए थे और ऐसा लगा कि वो फिर से कमाल करेंगे, लेकिन बर्गर की एक बाहर जाती गेंद पर उनके बल्ले का एज लगा और डिकॉक ने उनका कैच लपक लिया। रोहित ने पहली पारी के 5वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन जबरदस्त चौके लगाए और फिर 5वीं गेंद पर आउट हो गए।

सरफराज का शतक, शार्दुल की घातक गेंदबाजी, आयुष-सूर्यकुमार का साधारण प्रदर्शन; मुंबई ने रियान पराग की टीम को पीटा

रोहित ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने 8 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 14 रन बनाए और भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दम पर भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट में 9000 रन बनाने का कमाल कर दिया। वो भारत में अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 9005 रन बना चुके हैं जबकि द्रविड़ ने 9004 रन बनाए थे। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली पहले और दूसरे नंबर पर हैं।

वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में किया खास कमाल; तिलक, संजू, अभिषेक, सूर्यकुमार की इस एलीट लिस्ट में हुए शामिल

भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बैटर

14192 रन – सचिन तेंदुलकर
12373 रन – विराट कोहली
9005 रन – रोहित शर्मा
9004 रन – राहुल द्रविड़
7691 रन – वीरेंद्र सहवाग
7401 रन – एमएस धोनी