भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला गुवाहाटी के बरसापार क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार 22 नवंबर से खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन में इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं ऋषभ पंत पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की पूरे मैच में कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। भारतीय टीम के 93 साल के टेस्ट इतिहास में वह 38वें कप्तान बनेंगे।

हालांकि, इससे पहले बीच-बीच में बतौर उपकप्तान होने के नाते गिल की गैरमौजूदगी में पंत ने कप्तानी संभाली है। मगर यह पहला ऐसा मौका होगा जब वह पहली बार बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में टॉस के लिए उतरेंगे और टीम की पूरे मैच में कमान संभालेंगे। गौरतलब है कि गुवाहाटी के इसी मैदान पर अक्टूबर 2018 में ऋषभ पंत ने अपना वनडे डेब्यू भी किया था। अब उनके ऊपर जिम्मेदारी है टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से बचाने की।

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम की बढ़ी टेंशन; नहीं फिट हुआ बड़ा खिलाड़ी, कोच ने दिया अपडेट

क्या पंत की कप्तानी बदल पाएगी भारत की किस्मत?

भारतीय टीम कोलकाता टेस्ट में 30 रन से हारने के बाद सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। इस सीरीज में अगर भारत को क्लीन स्वीप से बचना है तो गुवाहाटी में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अब देखना होगा कि ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया की किस्मत कितनी बदल पाती है। भारतीय टीम के प्लेइंग कॉम्बिनेशन में भी कई बदलाव नजर आ सकते हैं।

कौन लेगा शुभमन गिल की जगह?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में नंबर 4 की पोजीशन कौन संभालेगा। पहले से ही भारतीय टीम नंबर 3 की गुत्थी को नहीं सुलझा पा रही है। अब नंबर 4 भी चिंता का विषय बन गया है। हालांकि, कोलकाता टेस्ट में दूसरी पारी में गिल के बल्लेबाजी पर नहीं उतरने के वक्त ध्रुव जुरेल ने इस पोजीशन को संभाला था मगर वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। अब देखना होगा गुवाहाटी टेस्ट में इस पोजीशन पर वही उतरेंगे या फिर टीम देवदत्त पडिक्कल को मौका देगी।