भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले खेलने उतरी मेहमान अफ्रीकी टीम। क्विंटन डिकॉक ने पहले दो मैचों में फ्लाप होने के बाद यहां 80 गेंद पर शतक ठोका और 89 गेंद पर 106 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए।
IND vs SA: केएल राहुल के टोटके से भारत ने जीता टॉस, कैसे खत्म हुआ 20 मैचों में हार का सिलसिला?
क्विंटन डिकॉक का वनडे क्रिकेट में यह 23वां और भारत के खिलाफ 7वां वनडे शतक था। उन्होंने अपनी इस पारी में पांच बड़े रिकॉर्ड दर्ज किए। उन्होंने एक खास मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की। वहीं तीन अलग-अलग रिकॉर्ड लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट, सनथ जयसूर्या और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। देखते हैं एक-एक करके डिकॉक के सभी पांच रिकॉर्ड की लिस्ट:-
वनडे में 50 से 100 तक सबसे ज्यादा कन्वर्जन रेट
- 41.81% – क्विंटन डिकॉक
- 41.40% – विराट कोहली</li>
- 40.91% – हाशिम अमला
- 40% – डेविड वॉर्नर
- 38.78% – शाय होप
वनडे में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शतक
- 23 – कुमार संगकारा
- 23 – क्विंटन डिकॉक
- 19 – शाय होप
- 16 – एडम गिलक्रिस्ट
- 11 – जोस बटलर
- 10 – एबी डिविलियर्स
- 10- एमएस धोनी
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक
- 7 – क्विंटन डिकॉक (23 पारी)
- 7 – सनथ जयसूर्या (85 पारी)
- 6 – एबी डिविलियर्स (32 पारी)
- 6 – रिकी पोंटिंग (59 पारी)
- 6 – कुमार संगकारा (71 पारी)
विदेश में सबसे ज्यादा वनडे शतक
- 7 – सचिन तेंदुलकर (यूएई)
- 7 – सईद अनवर (यूएई)
- 7 – एबी डिविलियर्स (भारत)
- 7 – रोहित शर्मा (इंग्लैंड)
- 7 – क्विंटन डिकॉक (भारत)
किसी एक टीम के खिलाफ वनडे में किसी विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शतक
- 7 – क्विंटन डिकॉक बनाम भारत
- 6 – एडम गिलक्रिस्ट बनाम श्रीलंका
- 6 – कुमार संगकारा बनाम भारत
- 5 – कुमार संगकारा बनाम बांग्लादेश
- 4 – क्विंटन डी कॉक बनाम श्रीलंका
- 4 – कुमार संगकारा बनाम इंग्लैंड
