India vs South Africa ODI series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने इस सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करा लिया, लेकिन अब बारी तीन मैचों की वनडे सीरीज की है जिसमें टी20 सीरीज में खेलने वाले कई बड़े चेहरे नजर नहीं आएंगे। इन बड़े चेहरों में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में होगी और तीन मैचों में भारत इन खिलाड़ियों के दम पर साउथ अफ्रीका कौ चुनौती देने के लिए मैदान पर उतरेगा।

17 दिसंबर से होगी वनडे सीरीज की शुरुआत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी और दूसरा मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच 21 दिसंबर को होगा। वनडे सीरीज के लिए टी20 टीम से जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया उसमें ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, और दीपक चाहर शामिल हैं। यानी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 सदस्यीय वनडे टीम में 9 ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस दौरे पर टी20 टीम का हिस्सा थे।

केएल राहुल करेंगे वनडे में कप्तानी

प्रोटियाज के खिलाफ वनडे सीरीज में वैसे खिलाड़ी जो टी20 टीम का हिस्सा थे, लेकिन इसमें नहीं खेलेंगे उसमें सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, जितेश शर्मा, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, मो. सिराज और रवि बिश्नोई शामिल हैं। इनमें से भी गिल , सिराज, यशस्वी, किशन और जडेजा टेस्ट टीम का हिस्सा हैं जबकि सूर्यकुमार, जितेश शर्मा और रवि बिश्नोई अब भारत वापस लौट जाएंगे। वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में होगी।

रिंकू, रजत को पहली बार मिला मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिस टीम का चयन किया गया था उसमें कई नए चेहरों को मौका दिया गया था जिसमें आरसीबी के स्टार खिलाड़ी रजत पाटीदार, तमिलनाडु के बल्लेबाज साई सुदर्शन, शामिल हैं तो वहीं इस टीम में संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं। रिंकू सिंह को भी पहली बार भारतीय वनडे टीम में जगह दी गई है। दीपक चाहर वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनका खेलना संदिग्ध है क्योंकि वह पारिवारिक कारणों से साउथ अफ्रीका नहीं पहुंचे और टी20 सीरीज में भी वह नहीं खेले।

साउथ अफ्रीक के खिलाफ भारत की वनडे टीम

केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।