India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी, लेकिन इससे पहले साउथ अफ्रीका ए टीम ने इंडिया ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में 417 रन के स्कोर को चेज कर लिया। हैरानी की बात ये रही कि इस मैच में मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव भी खेल रहे थे, लेकिन वो 416 के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए।
किस भारतीय बॉलर से डरेगी साउथ अफ्रीका की टीम
सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव भारतीय टेस्ट सेटअप का अहम हिस्सा हैं और टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाजों में शामिल हैं उनके रहते साउथ अफ्रीका ए टीम कैसे जीत गई। साउथ अफ्रीका ए टीम के बल्लेबाजों ने जब इन गेंदबाजों का ये हाल किया तो टेस्ट में मुख्य टीम इनका क्या हाल करेगी। ऐसे में मोहम्मद कैफ ने बताया कि आखिर साउथ अफ्रीका की टीम किस भारतीय गेंदबाज से डरेगी और भारत को टेस्ट सीरीज में किस तरह से जीत मिल सकती है।
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि जब भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा वो कोलकाता में होगा। अब ईडन गार्डन की पिच बदल गई है और वो फास्ट हो गई है। पिछले 5-10 साल की बात करें तो वहां पर ग्रीन पिच मिलती है। मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका तेज गेंदबाजों को अच्छा खेलती है इसका उदाहरण ये था कि बेंगलुरु में जो दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट खेला गया वहां की पिच पर स्पिन को हेल्प नहीं मिलती और स्कोरिंग पिच होता है।
कैफ ने आगे कहा कि बेंगलुरु में अगर 417 चेज हो गया तो इसका मतलब ये था कि वहां कि पिच अच्छी थी और स्पिन को मदद नहीं थी। वहीं पर आकाशदीप, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप खेल रहे थे, लेकिन बड़ा स्कोर चेज हो गया तो इससे गौतम गंभीर औ कप्तान शुभमन गिल क्या सीख लेंगे, इनको ये सीख मिली है कि साउथ अफ्रीका के सामने तेज गेंदबाजी नहीं चलेगी। इनके सामने धीमी पिच होनी चाहिए जिसमें पहले-दूसरे दिन अच्छी बैटिंग करो और फिर तीसरे-चौथे दिन स्पिन और पांचवे दिन तो पिच से बिल्कुल ही धूल मिट्टी निकले। ऐसा प्लान होगा साउथ अफ्रीका के खिलाफ और यही जीत के लिए सही प्लान होगा।
भारतीय टीम हाल में जो काम करती आई है वो ये कि पिच ऐसी हो जहां बहुंत ज्यादा टर्न ना हो, लेकिन इतना टर्न जरूर मिले कि जहां जडेजा, कुलदीप प्ले में आएं, वाशिंगटन सुंदर खेलेंगे तो वो अपना काम कर पाएं। तो ये सीख मिलती है कि साउथ अफ्रीका की टीम चेज इसलिए कर पाई क्योंकि वो आकाशदीप, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा से नहीं डरते वो तब डरेंगे जब बॉल स्पिन होगी और रविंद्र जडेजा जब आएंगे तब उनसे डरेंगे। साउथ अफ्रीका को आप स्पिनर के दम पर ही हरा सकते हैं।
