India vs South Africa 2nd Test Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन फीका रहा। कप्तान शुभमन गिल की जगह बैटिंग करने आए ध्रुव जुरेल तो खाता भी नहीं खोल पाए तो वहीं बार-बार नंबर 3 पर आजमाए जा रहे साई सुदर्शन के बल्ले से रन कब निकलेंगे इसके बारे में किसी को नहीं पता।

पहली पारी में भारत के 6 विकेट 27 रन के अंदर गिरे

पहली बारी में प्रोटियाज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की हवा पतली कर ली। साउथ अफ्रीका के 489 रन के जवाब में बैटिंग करने आए भारतीय बल्लेबाज बिखरे-बिखरे से नजर आए और सबमें मैदान से बाहर जल्दी से जल्दी जाने की होड़ सी नजर आई। भारत ने पहली पारी में अपने 6 विकेट सिर्फ 27 रन के अंदर ही गंवा दिए। भारत का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में 65 रन पर गिरा था।

ध्रुव जुरेल नहीं खोल पाए खाता

इसके बाद भारत का दूसरा विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में 95 रन पर गिरा और इसके बाद भारत ने अपना 7वां विकेट 122 रन पर गंवा दिया जो रविंद्र जडेजा का था। यानी भारत के 6 विकेट 27 रन के अंदर ही गिर गए। यशस्वी ने 58 रन की पारी खेली जबकि तीसरे नंबर पर आए साई सुदर्शन ने 15 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत भी कुछ नहीं कर पाए और उन्होंने 7 रन पर जबकि रविंद्र जडेजा ने 6 के स्कोर पर सरेंडर कर दिया।

नितीश कुमार रेड्डी ने भी अपना विकेट 10 रन पर गंवा दिया जबकि केएल राहुल ने 22 रन की पारी खेली। इस दौरान ध्रुव जुरेल भी डक पर आउट हुए। खबर लिखे जाने तक भारत ने पहली पारी में 137 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे और साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन 4 विकेट ले चुके थे।