India playing XI vs south Africa for 2nd test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में शुक्रवार से खेलेगा। दूसरे टेस्ट मैच में भारत के नियमित कप्तान शुभमन गिल नहीं खेलेंगे और उनकी जगह ऋषभ पंत टीम की कप्तानी करेंगे।

पंत करेंगे दूसरे टेस्ट में कप्तानी

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक गिल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और भारत पहली बार पंत की कप्तानी में टेस्ट मैच खेलने उतरेगा। इसके अलावा गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में पहली बार किसी टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा। मेजबान भारत अभी सीरीज में 1-0 से पीछे है और उसके पास सीरीज को बराबर करने का मौका है।

भारतीय टीम पर इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का खतरा मंडरा रहा है साथ ही गिल के बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका भी लगा है। अब भारत के पास साउथ अफ्रीका हो हराने की बड़ी चुनौती है क्योंकि अगर टीम इंडिया को जीत नहीं मिली तो साल 2000 के बाद एक बार फिर से साउथ अफ्रीका भारत का भारत में क्लीन स्वीप कर देगा।

गिल की जगह साई सुदर्शन को मिलेगा मौका

दूसरे टेस्ट मैच में भारत के पास गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी और काफी सावधानी से प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा। गिल के बाहर होने के बाद साई सुदर्शन की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी। साई टीम में वापस आते हैं तो वो तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं जबकि चौथे नंबर पर गिल की जगह ध्रुव जुरेल को आजमाया जा सकता है। वहीं कप्तान ऋषभ पंत 5वें जबकि रविंद्र जडेजा छठे स्थान पर हैं।

दूसरे टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर 7वें क्रम पर बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं जो पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे नंबर पर खेले थे, लेकिन रन बनाने में सफल नहीं हो पाए थे। दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में नितीश कुमार रेड्डी को शामिल किया जा सकता है पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। भारत के टॉप 8 बल्लेबाजों में साई के आने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या 6 हो जाएगी।

अक्षर पटेल की हो सकती है छुट्टी

नितीश अगर प्लेइंग इलेवन में आते हैं तो अक्षर पटेल को टीम से बाहर किया जा सकता है। नितीश के रूप में भारत के पास एक तेज गेंदबाजी विकल्प होगा जो गुवाहाटी में काम आ सकता है। गुवाहाटी में मैच 9.30 की जगह सुबह 9.00 बजे से शुरू होगा। कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन में बने रह सकते हैं।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।