India vs South Africa: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच शुरू होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस सवाल का जबाव दिया कि आखिर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टेस्ट टीम में जगह क्यों नहीं दी जा रही है। शमी इन दिनों भारतीय टीम में वापसी के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है। गिल ने शमी को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में खुलकर बात की।

शमी को क्यों नहीं मिल रही टेस्ट टीम में जगह

गिल ने कोलकाता टेस्ट मैच से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि शमी भाई जैसा क्वालिटी गेंदबाज ज्यादा नहीं हैं, लेकिन हम आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं कर सकते। जैसा कि हमने देखा है कि बुमराह और सिराज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी नजर इस बात पर भी है कि हम अपनी अगली टेस्ट सीरीज कहां खेलेंगे और इसका जवाब सेलेक्टर्स की बेहतर दे पाएंगे कि शमी को टेस्ट टीम में जगह क्यों नहीं दी जा रही है।

गिल ने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका को हराना आसान नहीं होगा क्योंकि वे मौजूदा विश्व चैंपियन हैं और उन्होंने इस साल की शुरुआत में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता था। गिल ने कहा कि मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये दो टेस्ट मैच डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की हमारी संभावनाओं के लिए बहुत अहम है। दक्षिण अफ्रीका एक बहुत अच्छी टीम है और वे चैंपियन हैं।