India vs South Africa: भारत को कोलकाता टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने यहां कि पिच की कड़ी आलोचना की। यहीं की पिच पर स्पिनर को काफी मदद मिल रही थी, गेंद घूम रही थी और उसमें जरा भी उछाल नहीं थी जिसकी वजह से यहां बैटिंग करना आसान नहीं था और परिणाम सबने देखा कि क्या हुआ।

आप हार के हकदार हो

कोलकाता में टेम्बा बावुमा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सका। भारत में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी टेस्ट मैच की 4 पारियां 200 से कम के स्कोर पर समाप्त हुई। भारत को जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन वे दबाव में लड़खड़ा गए और 93 रनों पर आउट हो गए जिससे मैच 30 रनों से हार गए। कोलकाता कि पिच पर कटाक्ष करते हुए वॉन ने लिखा कि अगर आप ऐसी पिच तैयार करोगे तो आप विश्व चैंपियन के खिलाफ हार के हकदार हो।

गौरतलब है कि भारत शुभमन गिल के बिना ही मैदान पर उतरा था जिन्हें पहली पारी के दौरान गर्दन में ऐंठन हो गई थी। उनकी अनुपस्थिति बेहद अहम साबित हुई क्योंकि भारत लक्ष्य का पीछा करने में काफी पीछे रह गया। सिर्फ वॉन ही नहीं बल्कि कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी पिच की मिजाज पर सवाल उठाए और हरभजन सिंह ने इसे टेस्ट क्रिकेट का मजाक करार दिया।

हालांकि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने पिच का बचाव करते हुए कहा था कि यह बिल्कुल वैसी ही पिच है जैसी टीम चाहती थी और खिलाड़ियों को स्पिन खेलना आना चाहिए। गंभीर ने ईडन गार्डन की पिच के बारे में कह कि मुद्दा ये है कि आपको टर्न खेलना आना चाहिए और यही हमने मांगा था और यही हमें मिला। मुझे लगा कि क्यूरेटर ने बहुत सहयोग किया।