India vs South Africa 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने वाली अफ्रीकी टीम को डकवर्थ लुईस स्ट्रेन नियम से 152 रन का लक्ष्य मिला था, क्योंकि भारतीय पारी के 20वें ओवर में बारिश ने मैच में खलल डाला और करीब 1 घंटा खेल रुका रहा। उस वक्त भारत का स्कोर 180/7 था। जब मैच शुरू हुआ तो मेजबान को 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कई बार मैच को अपनी तरफ खींचा, लेकिन कहीं न कहीं ओस फैक्टर के कारण भारतीय गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में परेशानी हुई और साउथ अफ्रीका ने मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही मेजबान ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।
IND vs SA 3rd T20 Match Live Cricket Score: Watch Here
बात करें इस मैच की तो भारत की तरफ से रिंकू सिंह ने सबसे अधिक 68 रन की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 56 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 29 रन की पारी खेली। गिल और यशस्वी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से ओपनर रीजा हैंड्रिग्स ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। कप्तान मार्करम ने 30 रन की पारी खेली। टॉस से पहले भी ग्राउंड में बारिश हुई थी। भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार। साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्जी, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी।
IND vs SA 2nd T20 Match LIVE Score Streaming: Watch Here
India in South Africa, 3 T20I Series, 2023
South Africa
154/5 (13.5)
India
180/7 (19.3)
Match Ended ( Day – 2nd T20I )
South Africa beat India by 5 wickets (D/L method)
IND vs SA 2nd T20: रिंकू सिंह ने खेली बेहतरीन पारी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 24 टी0 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 13 मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने 10 मैच में जीत हासिल की है। एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया।
टॉस तय समय पर होने की संभावना है। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच के सभी लाइव अपडेट के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहें।
सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज में शानदार जीत दर्ज की थी। टी20 इंटरनेशनल विश्व कप 2024 से पहले स्पीड और उछाल को सपोर्ट करने वाली पिचों का अनुभव प्राप्त करने के लिए युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए साउथ अफ्रीका में यह सीरीज महत्वपूर्ण है।
टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले कैरेबियन और अमेरिका में होने हैं। वहां की पिचें साउथ अफ्रीका जैसी ही होंगी। ऐसे में भारतीय युवाओं के लिए यहां प्रदर्शन कर खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।
डेविड मिलर ने 99 T20 इंटरनेशनल पारियों में 106 छक्के लगाए हैं। उनसे ज्यादा छक्के किसी अन्य दक्षिण अफ्रीकी ने नहीं लगाए हैं।
अर्शदीप सिंह इस साल 23.68 की औसत से 25 विकेट लेकर भारत के अग्रणी टी20 इंटरनेशनल गेंदबाज हैं। पूर्ण-सदस्य देशों की बात करें तो वह 2023 में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पिछली चार T20I श्रृंखलाओं में से दो में जीत हासिल की है, जबकि अन्य दो ड्रा रहीं। आखिरी बार साउथ अफ्रीका ने भारत को टी20 सीरीज में अक्टूबर 2015 में हराया था, जब उन्होंने भारत में 2-0 से जीत हासिल की थी।
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में टेम्बा बावुमा नहीं हैं। ऐसे में रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीट्जके दूसरे टी20 में मेजबान टीम के लिए ओपनिंग करते दिखेंगे।
रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रविंद्र जड़ेजा, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग की थी। दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। अब देखने वाली बात होगी कि शुभमन गिल की वापसी के बाद ओपनिंग कौन करता है। गिल के साथ यशस्वी ओपनिंग करते दिख सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे। इसके अलावा एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा।
साउथ अफ्रीका के लिए 114 टी20 मैच खेल चुके डेविड मिलर दूसरे मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। आज उनकी बल्लेबाजी आती है तो वह साउथ अफ्रीका के लिए 100 वीं पारी खेलेंगे। उन्होंने 114 मैच की 99 पारी में 34.12 की औसत से 2218 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।
तीन मैच की सीरीज का पहला मैच डरबन में बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरा मैच गकेबरहा में है। दोनों टीमें आज सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेंगी। वैसे भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के इस मैदान (सेंट जॉर्ज पार्क) पर नहीं खेला है। इसलिए स्थितियों का आकलन करना एक चुनौती होगी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच को डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से लाइम स्ट्रीम कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
गकेबरहा को लेकर जारी मौसम के पूर्वानुमान में बादल छाये रहने और बारिश की संभावना जताई गई है। Accuweather के अनुसार, दिन के दौरान 99% बादल छाए रहेंगे और बारिश की 63% संभावना है। हालांकि शाम तक बारिश की संभावना घटकर सिर्फ 6% की है।
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा लबे अर्से बाद टी20 में वापसी करेंगे, क्योंकि अक्षर पटेल दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं हैं। वह दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं।
दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
भारत ने अपने पिछले 5 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की है। वहीं, साउथ अफ्रीका का इस मामले में पलड़ा हल्का है। उसने आखिरी 5 में से 4 में हार झेली है। वह अपने पिछले मैच में ही जीत का स्वाद चख पाया है।
डरबन में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 बारिश से धुल गया था। दूसरे टी20 पर भी बारिश का साया है। मैच के दौरान 70 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में दूसरा टी20 भी धुल सकता है।
गकेबेरहा में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। पहला मैच बारिश से धुल गया था। सेंट जॉर्ज स्टेडियम में पहली बार टीम इंडिया टी20 मैच खेलेगी। साउथ अफ्रीका यहां 2 मैच जीती है और एक हारी है। फरवरी 2020 के बाद यहां कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं हुआ है।
बारिश की वजह से मैच न होना टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब है। डरबन टी20 धुलने के बाद टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों को परखने के लिए सिर्फ 5 टी20 मैच बचे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 और अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच। जिस तरह से टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव होता है वह देख यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि टी20 वर्ल्ड कप में कौन चुना जाएगा और कौन नहीं? हालांकि, यशस्वी जायवाल, शुभमन गिल,इशान किशन, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों के पास अपनी दावेदारी मजबूत करने का मौका है। अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन करने का फायदा मिल सकता है। टी 20 वर्ल्ड कप के लिए जब टीम चुनी जाएगी तब इसे ध्यान में रखा जाएगा। इससे पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम 4-1 से सीरीज जीती थी।