India vs South Africa T20 Match: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के भेंट चढ़ गया। डरबन के किंग्समिड स्टेडियम में रविवार, 10 दिसंबर को मैच में टॉस तक नहीं हो सका। टॉस से पहले बारिश शुरू हुई जो कि ढाई घंटे बाद तक नहीं रुकी। अब सीरीज का दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर को गकेबरहा में खेला जाएगा। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली चार टी20 सीरीज में से दो में जीत हासिल की है, जबकि अन्य दो ड्रॉ रहीं। आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टी20 सीरीज में अक्टूबर 2015 में हराया था। उन्होंने भारत में 2-0 से जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच 24 टी20 मैच हुए हैं। भारत 13-10 से आगे है। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 के अलावा वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।
IND vs SA 2nd T20 Match LIVE SCORE Streaming: Watch Online Here
India in South Africa, 3 T20I Series, 2023
IND vs SA 1st T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका।
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, इशान किशन, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, रुतुराज गायकवाड़ ,तिलक वर्मा,कुलदीप यादव
भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत आज से हो रही है। तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरी टी20 सीरीज खेलने उतरेगी।
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत डरबन के किंग्समिड स्टेडियम में होगी। वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया की यह दूसरी सीरीज होगी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया फाइनल में हारी थी। वहीं अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में हारी थी। दोनों के ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। 4-1 सीरीज अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में खेले ज्यादातर खिलाड़ी ही साउथ अफ्रीक के खिलाफ सीरीज में भी दिखेंगे। ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है। अच्छा प्रदर्शन करने पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी मजबूत होगी।
