Kuldeep Yadav Marriage: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी शादी के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से महीने के अंत में यानी नवंबर के आखिर में छुट्टी मांगी है। कुलदीप यादव फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं।
IND vs SA: शुभमन गिल ने बदली भारत की 93 साल पुरानी टेस्ट परंपरा, 1932 से 2025 तक कभी नहीं हुआ था ऐसा
कुलदीप यादव ने शादी के लिए मांगी छुट्टी
खबरों के मुताबिक कुलदीप यादव की शादी साल 2025 की शुरुआत में होनी थी, लेकिन आईपीएल के समाप्त होने में देरी की वजह से इसे टाल दिया गया था। टीओआई के मुताबिक कुलदीप अपनी शादी की छुट्टी के लिए बीसीसीआई से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि इस स्पिनर ने नवंबर के आखिरी हफ्ते के लिए बोर्ड से छुट्टी मांगी है। कुलदीप को अगर छुट्टी मिल जाती है तो इस बात की संभावना है कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ शायद ही दूसरा टेस्ट मैच खेल पाएंगे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि कुलदीप यादव की शादी नवंबर के आखिरी हफ्ते में होनी है और टीम प्रबंधन उनकी छुट्टीयों की सही संख्या तय करने से पहले ये आकलन करेगा कि उन्हें कब कुलदीप की सेवाओं की जरूरत है। आपको बता दें कि कुलदीप यादव की सगाई उनकी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ 4 जून, 2025 को लखनऊ में हुई थी। इसमें परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त जैसे क्रिकेटर रिंकू सिंह शामिल हुए थे। वंशिका लखनऊ की रहने वाली हैं और एलआईसी में काम करती हैं।
