भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत कर चुकी है। इस सीरीज के बाद तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इस सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तानी दी है। राहुल इसकी तैयारी में जुट चुके हैं लेकिन ट्रेनिंग के पहले ही दिन राहुल की हालत खराब हो गई और वह मैदान पर उल्टियां करते नजर आए।
केएल राहुल को मैदान पर हुई उल्टियां
केएल राहुल ने मुंबई में ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत की। उन्होंने इस सेशन का वीडियो खुद शेयर किया है। राहुल बताया कि वह सेशन में रनिंग और बल्लेबाजी करने वाले हैं। राहुल ने रनिंग शुरू तो की लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें परेशानी होने लगी। राहुल मैदान के किनारे गए और वहां उल्टियां करने लगे। हालांकि उन्होंने अपना सेशन जारी रखा। फ्रेश होने के बाद वह दोबारा रनिंग करने लगे।
जसप्रीत बुमराह ने मारा ताना
राहुल जब बल्लेबाजी के लिए अपने पैड्स और हेलमेट लेने जा रहे थे तब तक जसप्रीत बुमराह भी वहां आ चुके थे। राहुल ने बुमराह के पास जाने से पहले कैमरे में कहा कि देखना बुमराह बताएंगे कि तेज गेंदबाज का काम कितना मुश्किल है। ऐसा ही हुआ। राहुल बल्लेबाजी के लिए तैयार हो रहे थे तभी बुमराह ने उनसे कहा, ‘तुम्हारा काम बहुत आसान है।’ राहुल सुनकर हंसने लगे। उन्होंने कैमरामैन से कहा, ‘देखा मैंने पहले यही कहा था।’
केएल राहुल करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
केएल राहुल ने वर्ल्ड कप के दौरान अच्छी बल्लेबाजी की थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूगदी में टीम ने राहुल पर भरोसा जताया है। यह पहला मौका नहीं है जब राहुल वनडे में टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने अब तक नौ वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है। इन नौ मैचों में भारत ने छह में जीत हासिल की वहीं तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। साल 2022 में जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका गई थी तब भी वनडे फॉर्मेट में राहुल ने ही टीम की कप्तानी की थी। भारत यह सीरीज हारा था। अब राहुल एक अनुभवी कप्तान हैं और इस बार वह नतीजा बदलना चाहेंगे।