भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में आखिरकार टॉस जीत लिया है। भारत इससे पहले लगातार 20 वनडे मैचों में टॉस हारा था। आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीता था। अब जब भारत ने टॉस जीता तो मौजूदा कप्तान केएल राहुल का खुश होना बनता था। सोशल मीडिया पर उनका एक टोटका भी सामने आ रहा है जिससे उन्होंने टॉस जीता।
4 ओवर 9 रन 6 विकेट; शुभमन गिल के गेंदबाज ने रचा इतिहास, 19 साल 17 सीजन में कभी नहीं हुआ ऐसा
दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ क्लिप वायरल हो रही हैं जिसमें दिख रहा है कि विशाखापत्तनम में राहुल ने सिक्का बाएं हाथ से उछाला। इस मैच में टेम्बा बावुमा ने हेड कॉल किया और सिक्के में आया टेल्स। इसके बाद भारत ने आखिरकार 20 मैचों में हार के बाद टॉस जीत लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि राहुल का टोटका टीम इंडिया के काम आ गया।
रांची और रायपुर में टॉस की रही भूमिका
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मौजूदा वनडे सीरीज की बात करें तो टॉस की अभी तक अहम भूमिका रही है। रांची और रायपुर दोनों मैचों में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और ओस के कारण चेजिंग आसान लग रही थी। रायपुर वनडे में तो भारत के 359 रन के लक्ष्य को भी साउथ अफ्रीका ने हासिल कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। रांची में भी भारत 349 रन बनाकर भी 17 रन से ही मैच जीता था।
विशाखापत्तनम वनडे में भी अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा था वह पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। इससे साफ है कि इस सीरीज में टॉस की अहम भूमिका रही है। आखिरकार भारत का अब वनडे में टॉस हारने का सिलसिला खत्म हुआ। फैंस उम्मीद करेंगे कि इस टॉस में जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज में भी जीत हासिल करेगी।
