IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने दूसरे वनडे मुकाबले में प्रोटियाज के खिलाफ कप्तानी पारी खेली और 56 रन बनाए। इस मैच में केएल राहुल के अलावा ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी 62 रन की पारी खेली और इन दोनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने 212 रन का स्कोर साउथ अफ्रीका के सामने खड़ा किया।
इस मैच में इन दोनों को छोड़कर अन्य भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। केएल राहुल ने अपनी इस पारी के दम पर साल 2023 में वनडे में 1000 रन पूरे किए और युवराज सिंह, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की इस एलीट लिस्ट में शामिल हो गए।
2023 में वनडे में 1000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने केएल राहुल
केएल राहुल ने दूसरे वनडे मुकाबले में भारत के लिए 56 रन की पारी खेली और यह रन उन्होंने 7 चौकों की मदद से 64 गेंदों का सामना करते हुए बनाया। इस मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत को सिर्फ 212 रन के स्कोर पर रोक दिया। हालांकि केएल राहुल ने इस पारी के दम पर साल 2023 में वनडे में अपने 1000 रन पूरे कर लिए और इस साल में वह भारत के लिए 1000 रन का आंकड़ा पार करने वाले चौथे बल्लेबाज बने। इस साल में वनडे में भारत के लिए इससे पहले शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा यह कमाल कर चुके हैं।
दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए केएल राहुल
केएल राहुल ने इस साल वनडे में 1000 रन का आंकड़ा छू लिया और वह भारत की तरफ से वनडे में एक साल में 1000 रन का आंकड़ा छूने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में छठे नंबर के बल्लेबाज बने। भारत की तरफ से बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज एक साल में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल से पहले युवराज सिंह, एमएस धोनी, मो. अजरुद्दीन, अजय जडेजा और राहुल द्रविड़ थे। यही नहीं मध्यक्रम यानी 4 से 7 नंबर के बीच एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में वह पांचवें नंबर पर आ गए और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 13 साल पहले यानी साल 2004 में 1025 रन बनाए थे। केएल राहुल के अब इस साल में 1039 रन हो गए हैं।
वनडे में एक साल में किसी भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन (4-7)
1107 रन – युवराज सिंह (2007)
1097 रन – एमएस धोनी (2008)
1079 रन – मो. अजरुद्दीन (1997)
1047 रन – अजय जडेजा (1999)
1039 रन – केएल राहुल (2023)
1025 रन – राहुल द्रविड़ (2004)