भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में संजू सैमसन को नहीं खिलाए जाने पर बहुत सवाल उठे। उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका मिला और उन्होंने इस भुनाया भी। आखिरी में बल्लेबाजी के लिए उतरने पर उनको सिर्फ पांच गेंद खेलने का मौका मिला। इस पर 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए जितेश ने 10 रन बनाए और एक छक्का भी जड़ा।
उसके बाद भारतीय गेंदबाजी में विकेट के पीछे उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसी के साथ वह किसी एक टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय विकेटकीपर बने। उन्होंने इस मैच में क्लीन कीपिंग करते हुए चार कैच लपके। उनसे पहले एमएस धोनी अपने करियर में तीन बार और दिनेश कार्तिक ने एक बार ऐसा किया था।
किसी एक T20I में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शिकार
- 5 – एमएस धोनी बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्टल, 2018
- 4 – एमएस धोनी बनाम अफगानिस्तान, ग्रॉस आइलेट, 2010
- 4 – एमएस धोनी बनाम पाकिस्तान, कोलंबो, 2012
- 4 – एमएस धोनी बनाम श्रीलंका, कटक, 2017
- 4 – दिनेश कार्तिक बनाम इंग्लैंड, साउथैम्पटन, 2022
- 4 – जितेश शर्मा बनाम साउथ अफ्रीका, कटक, 2025
जितेश शर्मा का करियर रिकॉर्ड
जितेश शर्मा के करियर की बात करें तो यह उनका 13वां टी20 इंटरनेशनल ही था। उन्होंने भारत के लिए अभी तक 135 रन ही बनाए हैं और 35 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने विकेटकीपिंग में अभी तक कुल 7 कैच और एक स्टंपिंग की है। ओवरऑल आईपीएल और घरेलू टी20 सर्किट मिलाकर जितेश के नाम टी20 क्रिकेट में 3136 रन दर्ज हैं जिसमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
कटक में भारत ने साउथ अफ्रीका को पहली बार हराया: जानें पहले टी20 की 10 बड़ी बातें
विकेट के पीछे उन्होंने टी20 क्रिकेट में 113 कैच और 18 स्टंपिंग की हैं। वह आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा हैं। हाल ही में एशिया कप राइजिंग स्टार्स में इंडिया ए के कप्तान भी थे। उनको दी जा रही तवज्जो को देख कर लगने लगा है कि टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका खेलना लगभग तय है। फिलहाल उन्हें संजू सैमसन से ऊपर तरजीह देना लगातार भारतीय टीम मैनेजमेंट को सवालों के कटघरे में भी लाकर खड़ा कर रहा है। अब वक्त ही बताएगा कि संजू या जितेश कौन टीम इंडिया का टी20 में फुलटाइम विकेटकीपर बल्लेबाज बनता है?
