India vs South Africa, Ind vs SA 2nd Test Match Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में बुधवार, 3 जनवरी से खेली जाएगी। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा था। बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया ही था, गेंदबाजों ने भी लुटिया डुबोने में कम भूमिका नहीं निभाई थी।
IND vs SA 1st T20 Match Live Cricket Score Updates: Watch Here
पहले टेस्ट में हार के बाद रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा की वापसी तय है। जडेजा अनफिट होने के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। अब वह फिट हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में बदलाव हो सकता है। शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर खतरे की घंटी मंडरा रही है। आवेश खान भी टीम से जुड़ गए हैं और मुकेश कुमार भी उपलब्ध हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा बाहर हो सकते हैं
शार्दुल ठाकुर प्लेइंग 11 में बने रह सकते हैं क्योंकि वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा बाहर हो सकते हैं। हालांकि, मुकेश या आवेश के लिए राह आसान नहीं होगी। मुकेश को मौका मिलने की संभावना ज्यादा है। उन्हें सिर्फ 1 टेस्ट का अनुभव है। साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 की बात करें तो कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल होने के कारण यह मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स को मौका मिल सकता है।
India vs South Africa 2nd Test Squad Live Streaming and other details
लुंगी एनगिडी को मौका मिलेगा
इसके अलावा गेराल्ड की कोएत्जी भी अनफिट हैं। उनकी जगह टीम में लुंगी एनगिडी को मौका मिलेगा। एनगिडी अनफिट होने की वजह से पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। नांद्रे बर्गर ने डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा कगिसो रबाडा ने भी टीम इंडिया पर कहर बरपाया था। एनगिडी की वापसी से टीम इंडिया की सिरदर्दी बढ़ेगी ही।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
एडेन मार्कराम, डीन एल्गर (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंगहम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर),मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, नांद्र बर्गर, लुंगी एनगिडी।
भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट की फैंटसी 11 टीम 1
विकेटकीपर – लोकेश राहुल (उपकप्तान)
बल्लेबाज – विराट कोहली, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर
ऑलराउंडर – मार्को यानसेन (कप्तान), शार्दुल ठाकुर
गेंदबाज-जसप्रीत बुमराह, नांद्रे बर्गर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज
भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट की फैंटसी 11 टीम 2
कीपर – लोकेश राहुल (कप्तान)
बल्लेबाज – विराट कोहली, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर- मार्को यानसेन, शार्दुल ठाकुर
गेंदबाज-जसप्रित बुमराह (उपकप्तान), नांद्रे बर्गर, कैगिसो रबाडा।