भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून 2022 से पांच टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया है, जबकि केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से दिनेश कार्तिक की भी करीब तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है।

इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया की नजर जहां टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन साल का सूखा खत्म करने पर होगी। वहीं, दिनेश कार्तिक के पास भी रोहित शर्मा, विराट कोहली और सुरेश रैना के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 9, जबकि साउथ अफ्रीका ने 6 मैच जीते हैं। दो मैच रद्द करने पड़े। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का सक्सेस रेट बेहतर है। इसके बावजूद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले करीब 3 साल से जीत हासिल नहीं कर पाई है।

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी जीत 18 सितंबर 2019 को मिली थी। वह मैच मोहाली में खेला गया था। टीम इंडिया ने उस मैच को 7 विकेट से जीता था। इसके बाद 22 सितंबर 2019 को बेंगलुरु मे खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

उसके बाद कोरोना महामारी के कारण साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बाद एक भी टी20 मैच नहीं खेला गया। टी20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया यदि उस मैच में जीत हासिल करती है तो उसका साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 साल से जीत का इंतजार खत्म हो जाएगा।

दूसरी ओर, दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) जीतने वाले भारतीय बनने का मौका है।

अभी यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रोहित शर्मा, विराट कोहली और सुरेश रैना के नाम है। तीनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबलों में 2-2 बार मैन ऑफ द मैच चुने जा चुके हैं।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), भुवनेश्वर कुमार और युवराज सिंह अब तक एक-एक बार ही ऐसा कर पाए हैं। इस सीरीज में दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार दोनों ही खेल रहे हैं। ऐसे में दोनों के पास रोहित, विराट और सुरेश रैना की बराबरी का मौका है।