भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। यह सीरीज फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। हालांकि, इसके लिए अभी टीम इंडिया का स्क्वाड जारी नहीं हुआ है। क्योंकि कई खिलाड़ियों की फिटनेस पर संशय बना हुआ था। अब इसमें से एक बड़े खिलाड़ी की फिटनेस पर अपडेट आ चुका है। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तरफ से इस खिलाड़ी को हरी झंडी दिखा दी गई है।
यह खिलाड़ी है भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या। आपको बता दें कि हार्दिक एशिया कप 2025 के सुपर 4 के बाद से बाहर हैं। उनकी करीब ढाई महीने बाद अब वापसी होने जा रही है। वहीं उनको फिटनेस में हरी झंडी मिलने के बाद टी20 स्क्वाड में भी चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। वह घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी 2 दिसंबर से अपनी टीम बड़ौदा के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह कम से कम दो या फिर तीन मुकाबले बड़ौदा के लिए टी20 सीरीज से पहले खेलते नजर आ सकते हैं।
सेलेक्टर्स की रहेगी हार्दिक पर नजर
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह अच्छी खबर है। पीटीआई की जानकारी के मुताबिक, हार्दिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार 2 दिसंबर को पंजाब के खिलाफ मुकाबले के साथ मैदान पर वापसी करने वाले हैं। उनके चार दिसंबर को बड़ौदा और गुजरात के बीच होने वाले मैच में भी खेलने की संभावना है। राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा दोनों मैच के दौरान उपस्थित रहेंगे जिससे वह टीम की घोषणा से पहले उनकी फिटनेस को परख सकें।
IND vs SA: शुभमन गिल की साउथ अफ्रीका सीरीज में होगी वापसी? ताजा अपडेट में सामने आई यह जानकारी
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चीजों की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘‘21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हार्दिक पंड्या सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से बाहर भी नहीं निकले और उन्होंने अपना रिहैब और ‘रिटर्न टू प्ले’ प्रोटोकॉल पूरे किए। उन्हें टी20 में खेलने की पूरी स्वीकृति (बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने की) मिली है और वह पंजाब के खिलाफ मैच के लिए बड़ौदा टीम से जुड़ भी गए हैं। वह चार दिसंबर को गुजरात के खिलाफ खेलेंगे और अगर भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें पहले नहीं बुलाता है तो वह छह दिसंबर को हरियाणा के खिलाफ मैच में खेलने की भी योजना बना रहे हैं।’’
