IND vs SA: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को प्लेइंग इलेवन से शुभमन गिल को बाहर करके उनकी जगह संजू सैमसन को मौका देना चाहिए। उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब भारतीय उप-कप्तान एशिया कप 2025 में वापसी के बाद से खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में लगातार फेल हो रहे हैं।
गिल को ड्रॉप करने का आ गया है समय
भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे टी20 मुकाबले से पहले कैफ ने गौतम गंभीर के दोहरे मापदंडो पर भी सवाल उठाए और कहा कि संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के हकदार थे। कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि उप-कप्तान गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का समय आ गया है। गिल ने कई बार आक्रामक खेलने की कोशिश की, लेकिन वो फेल रहे। उन्होंने कहा कि सैमसन एक टॉप-क्वालिटी खिलाड़ी हैं जो ज्यादा मौकों के हकदार हैं। कैफ के मुताबिक गिल को बाहर करके किसी बेहतर खिलाड़ी को टीम में लाना टीम के हित में होगा।
कैफ ने कहा कि गिल ने सब कुछ ट्राई कर लिया है और मुझे लगता है कि अब उन्हें ब्रेक देने और खुद को साबित कर चुके खिलाड़ियों को आजमाने का समय आ गया है। संजू सैमसन एक टॉप-क्वालिटी खिलाड़ी हैं साथ ही उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए क्योंकि पहले भी उप-कप्तानों को टीम से बाहर किया गया है। अगर गिल को आराम देना और किसी और को टीम में लाना टीम के हित में है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
कैफ ने कहा कि अब ऐसा लगता है कि बदलाव कि समय आ गया है। आपने यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को ड्रॉप किया और आपने संजू सैमसन को लगातार मौके दिए बिना बेंच पर बिठाए रखा भले ही उन्होंने ओपनर के तौर पर खूब रन बनाए हों। उन्होंने पांच टी20आई पारियों में तीन सेंचुरी लगाईं जो इतिहास में किसी ने नहीं किया। कुछ खिलाड़ियों को बहुत कम मौके मिलते हैं जबकि दूसरों को लंबे समय तक मौके मिलते हैं क्योंकि आप उन्हें टीम में सेट करना चाहते हैं। यह साफ दिख रहा है, लेकिन अब मुझे लगता है कि दबाव इतना बढ़ गया है कि कहीं न कहीं बदलाव का समय आ गया है।
