भारतीय टीम 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर सोमवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिच को लेकर जानकारी दी थी। वहीं अब पूर्व कप्तान ने ध्रुव जुरेल को लेकर खास बयान दिया है। उनकी भारतीय टीम को दी गई यह सलाह टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता को दूर कर सकती है।

दरअसल ध्रुव जुरेल पिछले कुछ मैचों से लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भी दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था। उससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनके बल्ले से शतक निकला था। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में उन्हें बतौर बल्लेबाज भी प्लेइंग 11 में खिलाने की मांग उठने लगी है। अब इसको लेकर दादा ने भी उनके नाम की वकालत कर दी है।

सौरव गांगुली की सलाह बन सकती है रामबाण?

दरअसल भारतीय टीम चेतेश्वर पुजारा के बाद से नंबर 3 के बल्लेबाज की तलाश में जुटी है। कुछ हद तक साई सुदर्शन सेटल नजर आए हैं, मगर उनका प्रदर्शन भी बहुत खास नहीं रहा है। ऐसे में सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को कोलकाता टेस्ट से पहले ध्रुव जुरेल को नंबर 3 के बल्लेबाज के तौर पर आजमाने की सलाह दी है। जुरेल से पहले इस पोजीशन पर कप्तान गिल, करुण नायर, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल समेत कई खिलाड़ी खेल चुके हैं। मगर किसी ने भी टीम इंडिया को चेतेश्वर पुजारा की कमी पूरी करके नहीं दिखाया।

इसको लेकर अब सौरव गांगुली ने कहा,”ध्रुव जुरेल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडेन गार्डेन्स में होने वाले पहले टेस्ट में बतौर बल्लेबाज जरूर खिलाना चाहिए। वह काफी अच्छा खेल रहे हैं, आपको ऐसा नहीं लगता? ऋषभ (पंत) वापस आ चुके हैं और मुझे नहीं पता सेलेक्टर्स क्या सोच रहे हैं। सभी खलाड़ियों ने अच्छा खेला है और मुझे नहीं पता कितना आसान होगा ध्रुव जुरेल के लिए जगह बनाना। लेकिन यह इस पर भी निर्भर करेगा कि नंबर 3 पर आप साई सुदर्शन के साथ ही जाएंगे या इन फॉर्म ध्रुव को मौका दिया जाएगा।”

IND vs SA: जुरेल-पंत अंदर, किसकी टीम से छुट्टी? साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अब देखना होगा कि गंभीर-गिल की जोड़ी दादा की सलाह पर कितना विचार करती है? अगर यह सही साबित हुई तो टीम इंडिया के लिए रामबाण बन सकती है। भारतीय टीम को इस सीरीज में दो टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा। वहीं 22 से 26 नवंबर तक दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में होगा।

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।