India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना पक्का है, लेकिन वो किस नंबर पर बैटिंग करेंगे ये साफ नहीं है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने जुरेल के बारे में बताया कि उन्हें किस नंबर पर खिलाना भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है।

ध्रुव जुरेल के लिए नंबर 6 परफेस्ट

चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि ध्रुव जुरेल पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ छठे नंबर पर बैटिंग के लिए तैयार हैं। पुजारा के मुताबिक भारतीय टीम अपने शीर्ष क्रम में बदलाव नहीं करेगी जिसमें यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपन करेंगे तो वहीं साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर होंगे जबकि इसके बाद चौथे नंबर पर शुभमन गिल और 5वें नंबर पर ऋषभ पंत होंगे।

पुजारा ने जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए कहा कि सबसे पहले ध्रुव जुरेल जिस तरह की फॉर्म में हैं वो प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के हकदार हैं। भारत के लिए 103 टेस्ट खेल चुके पुजारा ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, ऐसा मेरा अनुमान है। अगर वो इस नंबर पर खेलते हैं तो ये भारत के लिए काफी फायदेमंद होगा।

बल्लेबाजी के अलावा पुजारा ने भारत के संभावित गेंदबाजी संयोजन पर भी अपनी राय रखी। पुजारा ने कहा कि कोलकाता की पिच को देखते हुए भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच मे तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों को साथ मैदान पर उतरेगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं टीम संयोजन को इसी तरह से देखता हूं और जुरेल किस तरह से फिट होते हैं ये देखने वाली बात होगी। वह जिस फॉर्म में हैं और जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए, वह निश्चित रूप से भारतीय लाइनअप को मज़बूत करेंगे।