IND vs SA: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 51 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम को खराब बल्लेबाजी का खमियाजा भुगतना पड़ा और टीम को इसका परिणाम हार के रूप में मिला और साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए सीरीज को एक-एक से बराबर कर लिया।
अक्षर को तीसरे नंबर पर भेजना भारी गलती
भारत को मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की उस बड़ी गलती की तरफ इशारा किया जो कहीं से भी सही नहीं था। स्टेन ने कहा कि सूर्यकुमार यादव से पहले तीसरे नंबर पर अक्षर पटेल को भेजना एक भारी गलती थी और उन्होंने गंभीर के इस फैसले को एक बड़ी गलती करार दिया।
स्टेन ने कहा कि उसे आपका सबसे अच्छा बैटर होना चाहिए था। मेरी नजर में ये एक बड़ी गलती है वैसे इसमें कोई शक नहीं है कि अक्षर पटेल बैटिंग कर सकते हैं, लेकिन उन्हें तीसरे नंबर पर भेजना मुझे भेड़ियों के सामने फेंकने जैसा लगा। स्टेन ने आगे कहा कि उनका क्या रोल था, अगर वो पहली ही गेंद से स्लॉग करने के लिए अंदर आते तो ठीक था या फिर अगर अभिषेक पहले आउट हो जाते और आप लेफ्ट-राइट कांबिनेशनल बनाए रखना चाहते तो वो भी समझ में आता है, लेकिन एक राइट-हैंडर आउट हुए और आपके पास दो लेफ्ट हैंडर हो गए।
टॉप 3 बल्लेबाज होने चाहिए फिक्स
स्टेन ने कहा कि मुझे लगता है कि बहुत सारे सवाल हैं और शायद एक्सपेरिमेंट हो रहा है जैसा साउथ अफ्रीका में भी हो रहा है, लेकिन भारत के पास 2-0 से आगे होने का मौका था और मैं तीसरे नंबर पर अपने बेस्ट बैटर को भेजा साथ ही चीजों को सिंपल रखता। वहीं रॉबिन उथप्पा ने कहा कि आपके टॉप 3 खिलाड़ी फिक्स होने चाहिए चाहिए आप पहले खेल रहे हों या फिर चेज कर रहे हों क्योंकि ये स्पेशलिस्ट रोल है। फ्लेक्सिबिलिटी की अपनी जगह है, लेकिन यह पहले छह ओवर के बाद आती है, जब आप एक फाउंडेशन बना लेते हैं।
उथप्पा ने आगे कहा कि आप वह फाउंडेशन तब नहीं बना सकते जब खिलाड़ियों को किसी दिन अपना रोल पता न हो। पिंच-हिटर का इस्तेमाल तभी ठीक है जब सही सिचुएशन हो, जैसे अगर अभिषेक जल्दी आउट हो जाते हैं और आप अपने बेस्ट बैटर को भेजते हुए लेफ्ट-राइट कांबिनेशन बनाए रखते हैं। अगर वह वन-ड्रॉप पर आते तो उन्हें लगभग 60 गेंदें मिलती, लेकिन इसके बजाय वो (सूर्यकुमार) नंबर 4 पर आए। यह लगातार एक्सपेरिमेंट कुछ समय से चल रहा है और मुझे चिंता है कि यह एक बड़े टूर्नामेंट के अहम स्टेज पर भारत को नुकसान पहुंचाएगा। आप नहीं चाहेंगे कि वर्ल्ड कप में ऐसा हो।
