साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 1 विकेट लिया, लेकिन वह टी 20 इंटरनेशनल में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने हार्दिक पंड्या को पीछे छोड़ा, जो उनसे सिर्फ 1 विकेट पीछे हैं। दोनों खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका है। इस फॉर्मेट में वे 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं। देखने वाली बात होगी कि क्या वे यह कारनामा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ही कर देंगे या नहीं।
भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। उन्होंने 80 मैच की 79 पारी में 96 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैच की 86 पारी में 90 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 70 मैच की 69 पारी में 89 विकेट लिए हैं। बुमराह से आगे निकलने के लिए अर्शदीप को 1 विकेट चाहिए। दो विकेट लेने पर वह भुवनेश्वर से आगे निकल जाएंगे। चहल को पीछे छोड़ने के लिए 9 विकेट चाहिए। अर्शदीप सिंह ने 57 मैच की 57 पारी में 88 विकेट लिए हैं।
हार्दिक पंड्या के 87 विकेट
हार्दिक पंड्या की बात करें तो 106 मैच की 94 पारी में 87 विकेट लिए हैं। उन्हें बुमराह से आगे निकलने के लिए 3 और भुवनेश्वर से आगे निकलने के लिए 4 विकेट चाहिए। चहल को पीछे छोड़ने के लिए 10 विकेट चाहिए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में पंड्या ने 3 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन वे एक भी विकेट नहीं ले पाए। उनका साउथ अफ्रीका सीरीज में चहल के करीब पहुंचना मुश्किल लग रहा है।
IND vs SA: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, हैदराबाद के बाद डरबन में शतक जड़ ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
पंड्या और अर्शदीप में दिलचस्प रेस देखने को मिलेगी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ही अर्शदीप का भी चहल से आगे निकलने की संभावना कम ही है। हालांकि, वे बुमराह और भुवनेश्वर से आराम से आगे निकल सकते हैं। भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में अभी 3 मैच बाकी हैं। इस दौरान पंड्या और अर्शदीप में दिलचस्प रेस देखने को मिलेगी। दोनों आगे पीछे होते रहेंगे।