India vs South Africa 4th T20I Playing 11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार 17 दिसंबर को लखनऊ में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की नजरें होंगी सीरीज कब्जाने पर। वहीं मेहमान टीम वापसी करके सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी। अभी भारतीय टीम 2-1 से सीरीज में आगे है।
South Africa in India, 5 T20I Series, 2025
India
South Africa
Match Yet To Begin ( Day – 4th T20I )
Match begins at 19:00 IST (13:30 GMT)
सैमसन बाहर, बुमराह पर सस्पेंस!
इस चौथे मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग 11 की बात करें तो संजू सैमसन को फिर से बाहर ही रहना पड़ सकता है। वहीं अक्षर पटेल बाहर हो गए हैं सीरीज से तो ऐसे में संतुलन के लिए कुलदीप और वरुण दोनों खेल सकते हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी या नहीं इस पर भी सवाल है। अगर बुमराह आते हैं तो प्लेइंग कॉम्बिनेशन सूर्या के लिए सिरदर्द बन सकता है।
उस केस में सुंदर को कुलदीप की जगह मौका मिल सकता है। दरअसल जसप्रीत बुमराह पर्सनल रीजन के चलते धर्मशाला में नहीं खेले थे। अब देखना होगा कि वह वापस टीम के साथ जुड़े हैं या नहीं। शिवम दुबे ने उन्हें एवलेबल बताया है लेकिन बुमराह बीसीसीआई द्वारा शेयर तस्वीरों में नजर नहीं आए हैं, इसे देखते हुए उनकी वापसी मुश्किल है और धर्मशाला वाली सेम टीम नजर आ सकती है।
वहीं अगर साउथ अफ्रीका की बात करें तो धर्मशाला में कोई भी स्पेशलिस्ट स्पिनर नहीं खेला था। अब लखनऊ की सतह को विशेष ध्यान में रखते हुए अफ्रीकी कप्तान ऐडेन मार्कराम जॉर्ज लिंडे या केशव महाराज में से किसी एक को टीम में शामिल कर सकते हैं। साथ ही एनरिक नॉर्खिया को प्लेइंग 11 से बाहर जाना पड़ सकता है।
चौथे टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ऐडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे/केशव महाराज, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनाइल बार्टमैन।
दोनों टीमों के स्क्वाड
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, रीजा हेंड्रिक्स, ओटनाइल बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, क्वेना मफाका, जॉर्ज लिंडे।
