India vs South Africa, Ind vs SA 3rd T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में गुरुवार, 14 दिसंबर को खेला जाएगा। मेजबान साउथ अफ्रीका सीरीज का दूसरा मैच जीतकर 1-0 से आगे है। पहला मैच बारिश से धुला था। भारतीय टीम को सीरीज बचाने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। दूसरा मैच भी बारिश से प्रभावित रहा था। ओवर्स में कटौती हुई थी। साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 7 गेंद रहते चेज कर लिया था।

IND vs SA 3rd T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here

भारतीय टीम का टी20 में रिकॉर्ड काफी बढ़िया है। टीम नहीं चाहेगी कि वह साउथ अफ्रीका में दूसरा सीरीज हारे। गकेबेहरा में टीम इंडिया ने गेंदबाजी काफी खराब की थी। ओपनर्स भी फेल रहे थे। तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम इंडिया प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकती है। शुभमन गिल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी हो सकती है। गायकवाड़ बीमार होने की वजह से दूसरे टी20 में नहीं खेले थे।

पढ़ें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स

रवि बिश्नोई को कुलदीप यादव की जगह मौका मिल सकता है

इसके अलावा रवि बिश्नोई को कुलदीप यादव की जगह मौका मिल सकता है। रवि इस वक्त दुनिया के नंबर 1 टी20 गेंदबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। दूसरे टी20 में उन्हें मौका न मिलने पर हर कोई चौक गया था। तीसरे टी20 में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। बाकी की टीम में बदलाव की संभावना कम है।

पढ़ें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 की मौसम और पिच रिपोर्ट

साउथ अफ्रीका की टीम में 2 बदलाव तय

साउथ अफ्रीका की टीम की बात करें तो दूसरे टी20 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम में बदलाव तय है। टीम का जब ऐलान हुआ था तब मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएत्जी को सिर्फ 2 मैच के लिए चुना गया था, ताकि दोनों 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर सकें। दोनों की अनुपलब्धता में नंद्रे बर्गर और ओटनील बार्टमैन डेब्यू कर सकते हैं।

पढ़ें भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग और मौसम रिपोर्ट समेत अन्य डिटेल्स

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, एंडिले फेहलुकवायो, नांद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन।