Sanju Samson first ODI century: टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन अपने डेब्यू के बाद से लगातार वनडे प्रारूप में जिस वक्त का इंतजार कर रहे थे आखिरकार वो घड़ी आ ही गई और उन्होंने इस फॉर्मेट में शतक लगाने में सफलता हासिल कर ली।
साल 2021 में वनडे में पदार्पण करने वाले संजू सैमसन ने 2 साल 4 महीनों के बाद वनडे में शतक लगाने में सफल रहे। संजू ने अपने करियर के 16वें वनडे में यह उपलब्धि अपने नाम की साथ ही इस प्रारूप में 500 रन भी पूरे कर लिए। वनडे में 500 रन पूरे करने के अलावा उन्होंने विराट कोहली, एमएस धोनी, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे दिग्गजों की एलीट लिस्ट में भी खुद को शामिल कर लिया।
संजू सैमसन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
संजू सैमसन के वनडे क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 16 वनडे मैचों में 56.66 की शानदार औसत के साथ 510 रन बनाए हैं। इसमें एक भी शामिल हो गया जो उन्होंने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली और 108 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की धरती की बात करें तो उन्होंने यहां पर अब तक कुल 3 मैच खेले हैं जिसकी 2 पारियों में 60.00 की औसत के साथ 120 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका की धरती पर वनडे में अब उनका बेस्ट स्कोर भी 108 रन रहा।
संजू सैमसन 108 रन की पारी के बाद विराट कोहली, एमएस धोनी, शुभमन गिल और केएल राहुल की खास लिस्ट में शुमार हो गए। वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 50 या उससे ज्यादा की औसत के साथ कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब इन दिग्गजों के साथ संजू सैमसन भी शामिल हो गए। भारत की तरफ से वनडे में कम से कम 500 रन 50 या उससे ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले संजू सैमसन पांचवें बल्लेबाज भी बने।
वनडे में भारत के लिए 500 रन + 50 का औसत
विराट कोहली
एमएस धोनी
शुभमन गिल
केएल राहुल
संजू सैमसन
तेंदुलकर और गांगुली की संजू ने की बराबरी
साउथ अफ्रीका के बोलैंड पार्क, पर्ल में अब वनडे में शतक लगाने वाले संजू सैमसन तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले इस मैदान पर भारत की तरफ से वनडे में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने यह कमाल 2001 में किया था, लेकिन अब यानी 22 साल के बाद संजू सैमसन ने ऐसा करते हुए उनकी बराबरी कर ली।
बोलैंड पार्क, पार्ल में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर (2001)
सौरव गांगुली (2001)
संजू सैमसन (2023)