India vs South Africa test series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। इस टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे। 36 साल के इस खिलाड़ी के इस इस फैसले की जानकारी क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने गुरुवार को दी। इस टेस्ट सीरीज के बाद एल्गर के क्रिकेट करियर का अंत हो जाएगा जिन्होंने प्रोटियाज टीम के लिए 80 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं और 5000 से ज्यााद रन बनाए हैं। एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट प्रारूप में कप्तानी भी की थी और 17 मैचों में अपनी टीम का नेतृत्व किया था।

केपटाउन में खेलूंगा आखिरी टेस्ट मैच

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने डीन एल्गर के हवाले से कहा कि सभी अच्छी चीजों का अंत होता है और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज मेरी आखिरी सीरीज होगी क्योंकि मैंने क्रिकेट के इस खूबसूरत खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है। एक ऐसा खेल जिसने मुझे सबकुछ दिया है और केपटाउन टेस्ट मेरे क्रिकेट करियर का आखिरी मैच होगा। यह मेरा सबसे पसंदीदा स्टेडियम है और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैंने यहां पर अपना पहला टेस्ट रन बनाया था और यहीं पर मैं अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलूंगा।

देश के लिए खेलना सौभाग्य की बात

डीन एल्गर के मुताबिक क्रिकेट खेलना हमेशा से मेरा एक सपना रहा है, लेकिन देश के लिए प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाना शानदार है। इंटरनेशन स्तर पर मैंने 12 साल तक अपने देश के लिए खेला और यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है साथ ही एक सपने के सच होने जैसा है। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है मैं काफी भाग्यशाली रहा हूं। एल्गर ने 2012 के पर्थ टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर अपने टेस्ट करियर की शुरुात की थी और इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए उन्होंने अपनी पहचान बनाई। कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 103 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

एल्गर का क्रिकेट करियर

डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 84 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.28 की औसत के साथ 5146 रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। इन मैचों में उन्होंने 654 चौके और 26 छक्के लगाए हैं साथ ही 91 कैच भी पकड़े हैं। टेस्ट प्रारूप में उनका बेस्ट स्कोर 199 रन रहा है तो वहीं उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 8 वनडे मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 104 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंने आखिरी वनडे मैच साल 2018 में खेला था।

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जॉर्जी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स , काइल वेरिन (विकेटकीपर)।