Ind vs SA 2nd test: भारतीय तेज गेंदबाजों ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को महज 55 रन के स्कोर पर समेट दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे घातक गेंदबाजी इस मैच में मोहम्मद सिराज ने किया और 9 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट करने में सफलता हासिल की। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के बीच काफी बातचीत हो रही थी। विराट कोहली एक तरफ जहां रोहित शर्मा को सलाह दे रहे थे तो वहीं उनकी एक सटीक सलाह पर सिराज को यानसेन जैसे बल्लेबाज का विकेट भी बड़ी आसानी के साथ मिल गया।

सिराज ने यानसेन को किया जीरो पर आउट

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के 18वें ओवर में सिराज ने यानसेन को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। यानसेन को आउट करने से पहले सिराज 4 विकेट ले चुके थे और यानसेन उनका पांचवां शिकार थे। यानसेन को आउट करने से पहले कोहली ने सिराज का मार्गदर्शन किया था और स्लिप में खड़े कोहली ने सिराज से इशारों में कहा कि वह यानसेन को आउट स्विंगर फेंके। कोहली द्वारा किए गए इस इशारे के बाद सिराज ने ठीक ऐसा ही किया और फिर यानसेन ने बाहर जाती गेंद को छेड़ने की कोशिश की और उनका आसान सा कैच केएल राहुल के हाथों में चला गया और सिराज ने अपना फाइफर पूरा किया।

सिराज ने इस पारी में 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लिए और यह ना सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्कि उनके अब तक के टेस्ट क्रिकेट करियर का भी यह बेस्ट स्पैल साबित हुआ। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने पहली बार किसी मैच में फाइफर लेने का कमाल किया और प्रोटियाज को सिर्फ 55 रन पर आउट करने में बड़ी भूमिका निभाई। इस मैच में साउथ अफ्रीका के सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने ही लिए और सिराज के अलावा बुमराह ने 2 जबकि मुकेश कुमार को भी 2 विकेट मिले। इस मैच में साउथ अफ्रीका के 9 बल्लेबाज कैच आउट हुए जबकि कप्तान डीन एल्गर ही बोल्ड आउट हुए थे।