भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार टेस्ट मैच जीतने के कमाल किया। रोहित शर्मा भारत के चौथे कप्तान बने जिन्होंने साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच जीतने का कमाल किया साथ ही साथ वह पहले ऐसे भारतीय कप्तान भी बने जिन्होंने केपटाउन में कोई टेस्ट मैच जीता। यही नहीं दूसरा टेस्ट मैच जीतकर रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज को बराबरी पर खत्म करवाया और वह भारत के दूसरे ऐसे कप्तान बने जिन्होंने साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाया।

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इससे पहले कभी भी कोई टेस्ट मैच केपटाउन में नहीं जीता था, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को ऐसा कर दिखाया और यहां पर प्रोटियाज को 7 विकेट से मात दी। इससे पहले भारत ने केपटाउन में 6 टेस्ट खेले थे जिसमें 3 में उन्हें हार मिली थी और 3 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे, लेकिन इस बार टीम इंडिया के रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास रच दिया।

टेस्ट में केपटाउन में भारत का प्रदर्शन

1993 – ड्रॉ
1997 – हार
2007 – हार
2011 – ड्रॉ
2018 – ड्रॉ
2022 – हार
2024 – जीत

रोहित ने कर ली धोनी की बराबरी

रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज में भारत को जीत तो नहीं दिला पाए, लेकिन सीरीज ड्रॉ करने में जरूर सफल रहे। साउथ अफ्रीका की धरती पर रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने। इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2010-11 में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई थी। अब 12 साल के बाद रोहित शर्मा ने एमएस धोनी की बराबरी कर ली और टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवा दिया।

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रा करवाने वाले भारतीय कप्तान

एमएस धोनी (2010-11)
रोहित शर्मा (2023-24)

साउथ अफ्रीका में टेस्ट जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने। इससे पहले यहां पर राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने यहां पर टेस्ट मैच जीते थे। कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में भारत ने दो मैचों में जीत दर्ज की थी।

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान

जोहान्सबर्ग में राहुल द्रविड़ (2006)
डरबन में एमएस धोनी (2010)
जोहान्सबर्ग में विराट कोहली (2018)
सेंचुरियन में विराट कोहली (2021)
केपटाउन में रोहित शर्मा (2024)