IND vs SA 2nd test match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं और अभी यह टीम भारत से 36 रन पीछे है। इस मैच में पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में ऑलआउट हुए तो वहीं दूसरी पारी में प्रोटियाज ने 3 विकेट गंवा दिए।

इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका के हक में यह फैसला नहीं रहा और यह टीम पहली पारी में सिर्फ 55 रन के स्कोर पर ही सिमट गई थी। इसके बाद टीम इंडिया भी पहली पारी में 153 रन पर ऑलआउट हो गई थी और उसे 98 रन की बढ़त मिली थी। इस मुकाबले के पहले दिन दोनों टीमों के गेंदबाज पूरी तरह से बल्लेबाजों पर हावी नजर आए और बैट्समैन संघर्ष करते हुए दिखे।

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने गंवाए 3 विकेट

इस मैच की दूसरी पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट गंवा दिए थे और 62 रन बना लिए थे। साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर दूसरी पारी में 12 रन जबकि स्टब्स एक रन और जॉर्जी ने भी एक रन बनाए। वहीं पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ओपनर बल्लेबाज एडन मार्करम 36 रन जबकि डेविड बेडिंघम 7 रन बनाकर नाबाद थे। भारत की तरफ से पहले दिन मुकेश कुमार ने 2 जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया।

मो. सिराज की घातक गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 55 रन पर आउट हो गई और इसमें भारतीय तेज गेंदबाज मो. सिराज की गेंदबाजी का सबसे बड़ा योगदान रहा जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का बेस्ट स्पैल फेंकते हुए 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट झटक लिए। बुमराह और मुकेश कुमार को भी 2-2 विकेट मिले। साउथ अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर वेरिन ने बनाया और 15 रन की पारी खेली जबकि बेदिंघम ने 12 रन का योगदान दिया।

विराट कोहली ने खेली 46 रन की पारी

पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे जिन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 6 चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने भी 55 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 36 रन का योगदान टीम के लिए दिया। इस मैच में केएल राहुल ने सिर्फ 8 रन बनाए और आउट हो गए। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से रबाडा, लुंगी नगीडी और नांद्रे बर्गर ने 3-3 विकेट झटके।