साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में हार के बाद गुवाहाटी में भी भारतीय टीम की हालत खराब है। उसपर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। साउथ अफ्रीका के 489 रनों के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 201 रन पर आउट हो गई। मेजबान टीम फॉलोऑन भी नहीं बचा पाई। हालांकि, 288 रनों की बढ़त के बाद भी साउथ अफ्रीका ने फॉलोऑन नहीं दिया।

भारतीय टीम खस्ता हालत के बीच करुण नायर का सोशल मीडिया वायरल है। इसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं होने पर अपनी निराशा जाहिर की। करुण ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में वापसी की थी, लेकिन उस दौरे के बाद से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “कुछ हालात ऐसे होते हैं जिन्हें आप दिल से जानते हैं और वहां न होने की खामोशी आपको चुभती है।”

करुण नायर का रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद से करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। कर्नाटक के लिए खेले गए 5 मैचों में उन्होंने 100 से ज्यादा के औसत से 600 से अधिक रन बनाए हैं। फिर भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में उनके चयन पर विचार नहीं किया गया। भारतीय टीम ने कोलकाता टेस्ट में नंबर 3 पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया। फिर गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में साई सुदर्शन को नंबर-3 पर मौका दिया।

400 से ज्यादा रनों से पीछे होने के बाद जीता भारत

मजेदार बात यह है कि पिछली बार जब भारतीय टीम पहली पारी में 400 से ज्यादा रनों से पीछे होने के बाद जीती थी तब वह करुण नायर खेल रहे थे। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नायर ने तिहरा शतक जड़ा था। इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से करुण नायर को बाहर रखने के कारणों के बारे में पूछा गया मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि उन्हें अनुभवी बल्लेबाज से काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। पूरी खबर पढ़ें