IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 153 रन बनाए और 98 रन की लीड ली जबकि साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट हुई थी। साउथ अफ्रीका के मुकाबले ज्यादा रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो पहले कभी नहीं हुआ था। 147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए और इन बल्लेबाजों ने टीम के खाते में एक भी रन नहीं जोड़ा।

भारत के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में भारत के लिए सबकुछ अच्छा जा रहा था और इस टीम ने एक समय पर सिर्फ 4 विकेट 153 रन के स्कोर पर गंवाए थे, लेकिन इसके बाद तो ऐसा लगा जैसे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से बल्लेबाजी करना ही भूल गए। 153 के स्कोर पर टीम इंडिया ऑलआउट हो गई और इस टीम के आखिरी 6 बल्लेबाज इस स्कोर पर एक भी रन जोड़े बिना आउट हो गए। 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के 6 विकेट एक भी रन बनाए बिना गिर गए।

टेस्ट इतिहास में दूसरी बार भारत के 6 बल्लेबाज हुए डक पर आउट

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब एक पारी में भारत के 6 बल्लेबाज डक पर आउट हो गए। टीम इंडिया इससे पहले 2014 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में अपने 6 बल्लेबाजों को डक पर खो दिया था और इसके बाद यानी 10 साल के बाद फिर से भारत के साथ टेस्ट क्रिकेट में ऐसा हुआ। वैसे टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 8वीं बार ऐसा हुआ जब एक पारी में 6 बल्लेबाद शून्य पर आउट हुए।

एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड

6 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, कराची, 1980
6 – दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, अहमदाबाद, 1996
6 – बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, ढाका, 2002
6 – भारत बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2014
6 – न्यूजीलैंड बनाम पाक, दुबई (डीएससी), 2018
6 – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, मीरपुर, 2022
6 – बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2022
6 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024