भारत ने केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर लिया। इस मैच को सबसे छोटे टेस्ट मैच के तौर पर याद किया जाएगा। भारत की जीत के सूत्रधार स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह रहे। सिराज ने पहली पारी में 6 तो बुमराह ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। सिराज प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज।
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद मोहम्मद सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी का क्रेडिट जसप्रीत बुमराह को दिया। उन्होंने कहा कि दूसरे छोर पर जसप्रीत बुमराह से परिस्थितियों और रणनीति के बारे में इनपुट मिलने से उन्हें काफी मदद मिलती है। सिराज को मैदान पर ही मैदान के बाहर भी बुमराह से मदद मिलती है। इस इंटरव्यू के दौरान ही उन्हें मदद मिली।
जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद मोहम्मद सिराज की ऐसे की मदद
जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद इंटरव्यू के दौरान मदद की। उन्होंने सिराज के लिए ट्रांसलेटर का काम किया। नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे बुमराह ने सिराज की मदद की। सिराज कमेंटेटर के सवाल का जवाब हिंदी में दे रहे थे। बुमराह इसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर रहे थे।
मोहम्मद सिराज ने क्या कहा?
सिराज ने कहा, ” यह टेस्ट करियर में मेरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं। मैंने लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की। सही क्षेत्र में गेंद की और बहुत ज्यादा नहीं सोचा। मैं पिछले मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और इसी कारण हमने काफी रन लुटाए। कड़ी मेहनत की और अपनी लेंथ से समझौता न करने की कोशिशी की। इससे मुझे रिवॉर्ड मिले। जब हम साथ खेलते हैं तो वह (बुमराह) पहले ही बता देते हैं कि इस पिच पर किस लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करना चाहिए। हम विकेट के बारे में थोड़ा तेजी से पता लगाने करने की कोशिश करते हैं, ताकि बॉलिंग सर्किट पता चल सके कि यह कैसा विकेट है।”
