भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में शनिवार (22 नवंबर) को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन आखिरी सत्र में वापसी की। आखिरी सत्र में 4 विकेट गिरे। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दो सत्र में दबदबा बनाया, लेकिन आखिरी सत्र में 4 विकेट गिरने से भारतीय टीम का वापसी हो गई। भारतीय टीम की निगाहें साउथ अफ्रीका को 300 से पहले रोकने पर होगी। पहले दिन सिर्फ 81.5 ओवरों का ही खेल हो पाया।
IND vs SA 2nd Test Day 1 Highlights
आइए जानते हैं गुवाहाटी टेस्ट के पहले दिन की 10 बड़ी बातें
- साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुभमन गिल की तरह भारत के 38वें टेस्ट कप्तान ऋषभ पंत पहले ही टेस्ट में टॉस हारे।
- साउथ अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 81.5 ओवर में 6 विकेट पर 247 रन बनाए। सेनुरन मुथुसामी 25 और काइल वेरिन 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
- पहले सत्र में साउथ अफ्रीका ने 26.5 ओवर में 1 विकेट पर 82 रन बनाए। दूसरे सत्र में साउथ अफ्रीका ने 74 रन बनाए और 1 विकेट गिरा। तीसरे सत्र में 91 रन बनाए और और 4 विकेट गंवाए।
- साउथ अफ्रीका के टॉप-5 बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाया।
- साउथ अफ्रीका कै लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 49, टेम्बा बावुमा ने 41, एडेन मार्कराम ने 38, रयान रिकेल्टन ने 35, टोनी डी जोर्जी ने 28 और वियान मुल्डर ने 13 रन बनाए।
- साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बेहतरीन साझेदारी ट्रिस्टन स्टब्स और टेम्बा बावुमा की बीच हुई। दोनों ने 180 गेंदों पर 84 रन जोड़े।
- एडेन मार्कराम और रयान रिकल्टन के बीच पहले विकेट के लिए 161 गेंदों पर 82 रनों की साझेदारी की।
- भारत ने 6 गेंदबाजी विकल्पों का इस्तेमाल किया और दो गेंदबाज नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को सफलता नहीं मिली।
- भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 48 रन देकर 3 विकेट लिए।
- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट झटके।
