भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की मौजूदगी को टीम के आत्मविश्वास के लिए बेहद खास बताया है। उन्होंने कहा कि जब ‘हिटमैन’ और ‘रनमशीन’ एक ही टीम में होते हैं, तो पूरे ड्रेसिंग रूम का माहौल अलग ही स्तर का होता है। साथ ही तिलक ने यह भी बताया कि वह विराट से फिटनेस और विकेटों के बीच दौड़ को लेकर लगातार सीख लेते रहते हैं।

रोहित-विराट संग खेलना सीखने का मौका

भारत (India) की साउथ अफ्रीका (South Africa) पर पहले वनडे में 17 रन की जीत के बाद रांची (Ranchi) में दिए गए इंटरव्यू में तिलक वर्मा ने अपने दिल की बात कही। जियो हॉटस्टार (JioHotstar) पर बातचीत के दौरान तिलक वर्मा ने माना कि रोहित और विराट के साथ खेलना उनके लिए सीखने का सबसे बड़ा मौका है और वह लंबे फॉर्मेट में खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

यशस्वी आउट, तिलक वर्मा इन; रोहित-ऋतुराज ओपनर; दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रमशः अर्धशतक और शतक बनाया। उन दोनों की पारियों की मदद से भारत ने रविवार 30 नवंबर 2025 को रांची में पहले वनडे इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया। इस तरह 3 मैच की शृंखला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-0 की बढ़त हासिल की।

रोहित-विराट से बढ़ा टीम का आत्मविश्वास

तिलक वर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टीम में होने से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। तिलक वर्मा ने कहा, ‘वनडे इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट मुझे अपने खेल जैसा लगता है, क्योंकि मुझे लंबे फॉर्मेट में मजा आता है। मैं और ज्यादा ODI खेलने के लिए भी बहुत उत्साहित हूं। जब रोहित भाई और विराट भाई एक ही टीम में होते हैं, तो आत्मविश्वास का स्तर बिल्कुल अलग ही होता है। उनके पास बहुत अनुभव और ज्ञान है और मैं बेहतर होने के लिए उनसे ज्यादा से ज्यादा सलाह लेने की कोशिश करता हूं।’

विराट से फिटनेस टिप्स लेते हैं तिलक

उन्होंने कहा, ‘मैं विराट भाई से बहुत बात करता हूं, खासकर फिटनेस और विकेटों के बीच दौड़ के बारे में। उनकी इंटेंसिटी जबरदस्त है। मुझे भी दौड़ना पसंद है। मुझे लगता है कि मैं काफी तेज हूं, इसलिए मुझे गेम का वह हिस्सा सच में बहुत पसंद है। अगर हम साथ खेलते हैं तो उनके साथ विकेटों के बीच दौड़ना कुछ ऐसा है जिसका मैं इंतज़ार करता हूं।’

23 साल के तिलक वर्मा ने अब तक 4 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं और एक अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वह ODI और टेस्ट जैसे लंबे फॉर्मेट में खुद को साबित करना चाहते हैं और चल रही साउथ अफ्रीका सीरीज में उन्हें जो भी मौका मिलेगा, उसे लपक लेंगे।

फिनिशर के रूप में खुद को साबित करना चाहते हैं तिलक

तिलक वर्मा ने कहा, ‘साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुझे जो भी मौके मिलेंगे, मैं उन मैचों को खत्म करना चाहता हूं। मैं ODI और टेस्ट में भी खुद को साबित करना चाहता हूं। मैं खुद को लंबे फॉर्मेट में अच्छा करने और एक खिलाड़ी के तौर पर आगे बढ़ने के लिए चुनौती दे रहा हूं।’ भारत अब बुधवार 3 दिसंबर 2025 को रायपुर में दूसरे ODI में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा। उसकी नजर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। वनडे इंटरनेशनल सीरीज से पहले भारत को टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी। T20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका का दौरा करेगा पाकिस्तान, 7 जनवरी से शुरू होगी टी20 सीरीज; ये है शेड्यूल