India vs South Africa 2nd ODI: भारतीय वनडे टीम के 22 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका की धरती पर पहले वनडे मैच के जरिए इस प्रारूप में अपना डेब्यू किया था और पहले ही मुकाबले में शानदार पारी खेली थी। उनका यह शानदार प्रदर्शन दूसरे मैच में भी जारी रहा और उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा के आउट हो जाने के बाद कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर भारतीय टीम को संभालने का काम किया और अर्धशतक भी लगाया। यह उनका इस वनडे सीरीज के पहले लगातार दो मैचों में दो अर्धशतक रहा।
साई सुदर्शन ने खेली वनडे की बेस्ट पारी
साई सुदर्शन ने इस मैच में 83 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 7 चौकों की मदद से 62 रन की उपयोगी पारी टीम के लिए खेली। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ 4 रन बनाकर जबकि तिलक वर्मा 10 रन बनाकर आउट हो गए थे इसके बाद साई ने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की और फिर आउट हो गए। जब साई का विकेट गिरा तब तक टीम का स्कोर 3 विकेट पर 114 रन हो गया था। वहीं इससे पहले यानी पहले वनडे मुकाबले में भी उन्होंने टीम के लिए अच्छी पारी खेली थी और नाबाद 55 रन बनाए थे। यह साई का अब वनडे इंटरनेशनल मैच में बेस्ट स्कोर भी रहा।
साई ने 36 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
साई सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में लगातार अर्धशतक लगाया और 50 प्लस की पारी खेली। पहले मैच में वह 55 रन पर नाबाद रहे थे जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 62 रन बनाए। इन लगातार दो अर्धशतकीय पारी के बाद वह भारत की तरफ से अपने करियर के पहले दो मुकाबले में लगातार 50 प्लस की पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए और नवजोत सिंह सिंद्धू की बराबरी कर ली। सिद्धू ने यह कमाल साल 1987 में किया था और अब साई ने 36 साल के बाद उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी की।