भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच गकेबेरहा स्थित सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाना है। भारत ने पहले एकदिवसीय मैच 8 विकेट से जीता था। ऐसे में उसकी कोशिश यह मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की होगी। वहीं, साउथ अफ्रीका की नजर सीरीज बराबर करने पर होगी। साउथ अफ्रीका ने पहला वनडे 200 गेंदें शेष रहते हुए गंवा दिया था। गेंदें शेष रहने के हिसाब से यह साउथ अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी हार थी। वह घरेलू मैदान पर वनडे मैच में अपने न्यूनतम स्कोर पर ऑलआउट हुई।
IND vs SA 2nd ODI Match LIVE SCORE: WATCH HERE
भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरुआती वनडे में नौ विकेट लिए थे। यह साउथ अफ्रीका में किसी वनडे मैच में भारत तेज गेंदबाजों की ओर से सबसे ज्यादा योगदान है। पहले वनडे में बेंच पर बैठने वाले युजवेंद्र चहल ने घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में 8 वनडे मैच में 18 विकेट लिए थे। उन्होंने ऐसा 14.83 के औसत और केवल 3.7 की इकोनॉमी रेट से किया। केएल राहुल के साउथ अफ्रीका में तीन वनडे मैच में केवल 76 रन हैं। कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका में अपने 7 वनडे मुकाबलों में से 4 में कम से कम तीन विकेट हासिल किए हैं।
IND vs SA 2nd ODI Live Streaming: Watch Here
India in South Africa, 3 ODI Series, 2023
South Africa
215/2 (42.3)
India
211 (46.2)
Match Ended ( Day – 2nd ODI )
South Africa beat India by 8 wickets
IND vs SA 2nd ODI Live Cricket Score, India vs South Africa ODI Live Score Online Today Match: क्विंटन डिकॉक की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने आएगी ये चुनौती
दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होना है। टॉस का समय 4 बजे का है। गकेबहरा से अब तक किसी भी प्रकार की बारिश की कोई सूचना नहीं है। इसका मतलब है कि क्रिकेट फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो यह उनके एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत होगी।
श्रेयस अय्यर पहले वनडे में नंबर 3 पर खेले थे। ऐसे में उनकी जगह टीम में रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है। रिंकू सिंह को वनडे में डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
श्रेयस अय्यर के न होने से भारतीय वनडे टीम में एक डेब्यू तय है। पिछले मैच में साई सुदर्शन ने डेब्यू किया था। उन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। दूसरे वनडे में रजत पाटीदार और रिंकू सिंह में से किसी एक को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर 3 पर बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर दूसरे वनडे में नहीं खेलेंगे। वह आगे वनडे सीरीज का हिस्सा ही नहीं होंगे। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए उन्हें वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया।
टीम इंडिया पहला वनडे एकतरफा अंदाज में जीती थी। साउथ अफ्रीका की टीम मुकाबले में ही नहीं दिखी थी। इसके बाद भी केएल राहुल प्लेइंग 11 में बदलाव करेंगे।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच मंगलवार, 19 दिसंबर को गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले वनडे में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था। मेहमान टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में तिलक वर्मा को सिर्फ तीन गेंद खेलने का मौका मिला, जबकि संजू सैमसन को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। पहले मैच में युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने नाबाद अर्धशतक लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। साउथ अफ्रीका के लिए दिग्गज क्विंटन डिकॉक के संन्यास के बाद टीम में सामंजस्य बैठाने की चुनौती है। डिकॉक की प्रवाहमय बल्लेबाजी के कारण रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिलता था। उनकी गैरमौजूदगी में टीम के शीर्ष क्रम के सामने भारत के स्विंग गेंदबाजों के खिलाफ सतर्कता से बल्लेबाजी करने की चुनौती होगी।