इशान किशन रविवार को अपने घरेलू मैदान रांची के जेएससीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में अपना पहला एकदिवसीय शतक बनाने से चूक गए, लेकिन 110 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने 84 गेंदों पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 93 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 110.71 का रहा।

किशन ने अपना वनडे डेब्यू साल 2021 में भारत के श्रीलंका दौरा पर किया था। पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ने वाले इस 24 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अबतक 8 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 7 पारियों में 36.71 की औसत से 257 रन बनाए हैं। वह अबतक 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में वह वेन पार्नेल की गेंद पर कप्तान शिखर धवन का महत्वपूर्ण विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए। भारत को 279 रनों का टारगेट मिला था।

किशन ने 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया

इशान ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम इंडिया को दबाव से निकाला। किशन ने 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 90 का स्कोर तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर छक्का लगाकर पार किया, लेकिन शतक से चूक गए। बाएं हाथ के स्पिनर ब्योर्न फोर्टुइन ने 35वें ओवर में उन्हें आउट किया। वह छक्का लगाने की कोशिश में रीजा हेंड्रिक्स को कैच दे बैठे।

किशन ने श्रेयस के साथ 155 गेंदों पर 161 रनों की साझेदारी की

किशन ने श्रेयस के साथ तीसरे विकेट के लिए 155 गेंदों पर 161 रनों की साझेदारी की। अय्यर ने नाबाद शतक जड़ा। उन्होंने 111 गेंदों पर 15 चौके की मदद से 113 रन की पारी खेली। वहीं संजू सैमसन 36 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह से टीम इंडिया ने 45.5 ओवर में 7 विकेट हाथ में रहते मैच जीत लिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। दिल्ली में सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।