भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मंगलवार, 26 दिसंबर से सेंचुरीयन में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। 1992 से 2021 तक टीम को हार का ही सामना करना पड़ा है। अब रोहित शर्मा की अगुआई में टीम सीरीज जीतकर इतिहास रचना चाहेगी। इससे पहले लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सेंचुरियन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी है।

सुनील गावस्कर ने जडेजा और अश्विन दोनों को चुना

माना जा रहा है कि सेंचुरिन की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद होगी। इसके बाद भी सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग 11 में 2 स्पिनर्स और 3 पेसर्स को जगह दी है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर प्लेइंग 11 चुनते हुए रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों को मौका दिया है। 3 तेज गेंदबाजों में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा मुकेश कुमार को जगह दी है। मुकेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 1 मैच में 2 विकेट लिए थे।

संजय मांजरकेर ने अश्विन को नहीं दी जगह

संजय मांजरेकर की प्लेइंग 11 की बात करें तो 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर को चुना है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर प्लेइंग 11 चुनते हुए रविंद्र जडेजा को स्पिनर के तौर पर चुना है। 4 तेज गेंदबाजों में उन्होंने शार्दुल ठाकुर को भी चुना है। इसका कारण है कि वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को चुना। प्रसिद्ध ने अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है।

सुनील गावस्कर की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा,यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहलती, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

संजय मांजरकेर की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा,यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहलती,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।