भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान शुभमन गिल, सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल और रविंद्र जडेजा पर निगाहें होंगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल 2025-27 की शुरुआत में तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार (12 नवंबर) से कोलकाता में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस दौरान गिल, राहुल और जडेजा की निगाहें बड़ी उपलब्धियों पर होंगी।
शुभमन गिल टेस्ट में 3,000 रन पूरे करने के करीब
शुभमन गिल टेस्ट में 3,000 रन पूरे करने से 161 रन दूर हैं। 39 टेस्ट मैचों में उन्होंने 43.01 के औसत से 2,839 रन बनाए हैं। इसमें 10 शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन रहा है। गिल का इस साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है, जहां उन्होंने 15 पारियों में 69.92 के औसत और 63 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 979 रन बनाए हैं। इसमें पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन रहा है।
राहुल-जडेजा 4,000 रन पूरा करने के करीब
केएल राहुल और रविंद्र जडेजा टेस्ट में 4,000 रन पूरा करने के करीब हैं। 65 टेस्ट मैचों में केएल ने 36.55 के औसत से 3,985 रन बनाए हैं। इसमें 11 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रहा है। इस साल बतौर ओपनर वह शानदार फॉर्म में हैं। यह इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ साल रहा है। उन्होंने आठ टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 53.21 के औसत से 745 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 137 रहा है।
कपिल देव के क्लब में शामिल हो सकते हैं जडेजा
दूसरी ओर जडेजा ने 87 टेस्ट मैचों में 38.73 के औसत से 3,990 रन बनाए हैं। इसमें छह शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 175 रन रहा है। इस साल आठ मैचों में उन्होंने 82.37 के औसत से 659 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। 25.21 के औसत से 338 टेस्ट विकेट लेने वाले इस ऑलराउंडर को 350 विकेट के आंकड़े से केवल 12 विकेट दूर हैं। वह कपिल देव के बाद 4,000 टेस्ट रन और 350 विकेट लेने का कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं।
